मंत्रीमंडल की बैठक मे शराब पीकर पंहुच गये एक आईएएस अधिकारी- सरकार ने छीना विभाग ddnewsportal.com

मंत्रीमंडल की बैठक मे शराब पीकर पंहुच गये एक आईएएस अधिकारी- सरकार ने छीना विभाग ddnewsportal.com

मंत्रीमंडल की बैठक मे शराब पीकर पंहुच गये एक आईएएस अधिकारी 

सरकार ने की कार्रवाई, छीना अहम विभाग, सुर्खियां बन गई अधिकारी की हरकत।

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मेें सोमवार को उस समय अजीब परिस्थिति हो गई जब एक आई.ए.एस. अधिकारी शराब पीकर आ पंहुचा। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने अधिकारी के संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए अचानक उन्हें कॉल किया। अधिकारी जैसे ही कैबिनेट हाल के बाहर पहुंचा तो उन्हें देखकर दूसरे आई.ए.एस. व अन्य विभागाध्यक्ष हैरान हो गए। इसके बाद अधिकारी कैबिनेट हॉल में गए। कैबिनेट बैठक में जब अधिकारी से उनके विभाग से संबंधित कुछ सवाल किए गए तो संतोषजनक जवाब नहीं

मिल पाए और अधिकारी से दूर तक शराब की दुर्गंध आ रही थी। अधिकारी की हालत को देखते हुए मुख्य सचिव ने उन्हें बैठक से जाने को कह दिया। इसके बाद अधिकारी ने दफ्तर जाकर सरकारी काम निपटाया है। इससे पहले भी यही अधिकारी एक बार शराब पीकर एक होटल में कर्मियों को धमकाने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब कैबिनेट जैसी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारी का शराब पीकर पहुंचना और वो भी उपचुनाव मे सरकार की इतनी फजीहत होने के बाद यह घटना कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर गई है। सरकार को जब इसकी आभास हुआ तो शाम होते होते अधिकारी पर कारवाई भी हो गई। बताया जा रहा है कि इन अधिकारी से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का दायित्व वापिस ले लिया गया है।