Shillai: शिलाई काॅलेज में मनाया भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस, हुए ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज में मनाया भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस, हुए ये कार्यक्रम...  ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज में मनाया भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस, हुए ये कार्यक्रम...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के रोवर्स तथा रेंजर्स इकाई ने भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75वें स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिलाई डॉ० जे आर कश्यप रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय शिलाई के रोवर्स तथा रेंजर्स एवं क्रू लीडर्स की उपस्थिति में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिलाई द्वारा ध्वजारोहण तथा ध्वज गीत

एवं स्काउट गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में जीसी शिलाई के रोवर्स तथा रेंजर्स इकाई के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत स्काउट्स तथा गाइड्स संगठन के विभिन्न मूल्यों, सिद्धांतो तथा नियमों को बताते हुए सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने स्काउटिंग तथा गाइडिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड शारिरिक, मानसिक, संवेगात्मक और आध्यात्मिक विकास हेतु  चरित्र-गठन, स्वास्थ्य और बल, कौशलों के विकास, समाज सेवा तथा ईश्वर के प्रति कर्तव्य पालन के सतत अभ्यास से जीवन की चुनौतियों के लिए अपने को तैयार करते है तथा एक अच्छा नागरिक बनने का कोशिश करते हैं। कार्यक्रम का अंत रोवर्स इकाई के लीडर प्रोफेसर अजय सिंह द्वारा धन्यवाद के साथ किया गया।