Shillai: शिलाई काॅलेज में एनएसएस वॉलंटियर ने की महाविद्यालय परिसर की सफाई ddnewsportal.com
Shillai: शिलाई काॅलेज में एनएसएस वॉलंटियर ने की महाविद्यालय परिसर की सफाई

राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप के मार्गदर्शन में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया। यह एक दिवसीय शिविर स्वच्छता को समर्पित रहा और इस दौरान स्वयंसेवकों ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की सफाई करके इधर-उधर बिखरा पड़ा पॉलिथीन इकट्ठा किया। कार्यक्रम अधिकारी रंजना चौहान और यशपाल शर्मा के नेतृत्व में इस एकदिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
