शिलाई: यहाँ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ खास कार्यक्रम, आयोजित हुई ये अनेक प्रतियोगी गतिविधियाँ... ddnewsportal.com

शिलाई: यहाँ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ खास कार्यक्रम, आयोजित हुई ये अनेक प्रतियोगी गतिविधियाँ... ddnewsportal.com

शिलाई: यहाँ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ खास कार्यक्रम, आयोजित हुई ये अनेक प्रतियोगी गतिविधियाँ...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक विद्या वर्मा के नेतृत्व में इस अवसर पर दृश्य कला प्रतिभा एवं प्रदर्शन कला प्रतिभा में अनेक प्रतियोगी गतिविधियां आयोजित की गई। दृश्य कला प्रतिभा श्रेणी में पेपर डिजाइन, मेहंदी डिजाइन, ज्वैलरी डिजाइन, होम डेकोर आइटम्स इत्यादि

गतिविधियां करवाई गई। जिसमें मीनाक्षी पाण्डेय बी. कॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सलोनी बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं संगम तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रदर्शन कला प्रतिभा श्रेणी में गायन, नृत्य, कविता लेखन व वादन इत्यादि गतिविधियां करवाई गई जिसमें संगम तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, विवेक शर्मा तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं पायल द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे. आर कश्यप ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। अपने वक्तव्य में उन्होंने भारतीय समाज में महिलाओं को वैदिक काल से वर्तमान तक महिलाओं को पूजनीय और सम्माननीय बताया तथा एक सभ्य समाज और उत्कृष्ट राष्ट्र के लिए महिला पुरुष  भागीदारी में संतुलन बनाएं जाने पर बल दिया।