Sirmaur: CBSE से पंजीकृत होने वाला जिले का पहला विद्यालय बना नौहराधार स्कूल ddnewsportal.com

Sirmaur: CBSE से पंजीकृत होने वाला जिले का पहला विद्यालय बना नौहराधार स्कूल ddnewsportal.com

Sirmaur: CBSE से पंजीकृत होने वाला जिले का पहला विद्यालय बना नौहराधार स्कूल   

जिला सिरमौर का पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार सीबीएसई से पंजीकृत होने वाला जिला सिरमौर का पहला विद्यालय बना। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि आज शिक्षा निदेशालय शिमला में अतिरिक्त निदेशक जीवन नेगी के मार्गदर्शन में सभी अनिवार्य पात्रता के प्रमाण पत्रों को जमा करवा कर विद्यालय का सफल पंजीकरण हो गया।

आगामी कार्यवाही शिक्षा निदेशालय की विशेष समिति तथा विद्यालय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से शीघ्रता से पूर्ण होगी। इस सफल पंजीकरण पर सिरमौर जिला के उप शिक्षा निदेशक डॉक्टर हेमेंद्र चंद बाली ने नोहरा धार विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। 

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूनम चौहान तथा विद्यालय संरक्षक जोगेंद्र चौहान ने इस सफल पंजीकरण हेतु परोक्ष तथा अपरोक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगों, अधिकारियों एवं राजनेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त कि की इस विद्यालय से भविष्य में क्षेत्र वासियों को अत्यधिक लाभ होगा।