Paonta Sahib- स्टेट चैंपियन का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib- स्टेट चैंपियन का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत  ddnewsportal.com

Paonta Sahib- स्टेट चैंपियन का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत 

सिरमौर की टीम ने राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता पर किया है कब्जा, डीपीई मनीष टंडन को भी बधाईयां

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में विजयी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल पंहुचने पर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी छात्राओं का विद्यालय स्टॉफ, स्कूल प्रबंधन समिति, समाजसेवियों व स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों द्वारा विजयी खिलाड़ियों व विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। सभी ग्रामीणों व समाजसेवियों ने विजेता हॉकी खिलाड़ी छात्राओं व टीम के प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस ख़ुशी के अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने विद्यालय के सभी बच्चों, स्टॉफ व स्थानीय जनता में मिठाई का वितरण कर अपनी ख़ुशी का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत

किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सदस्य विपिन शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता तोहिद ने इस अवसर पर कहा कि मानपुर देवड़ा विद्यालय व समस्त इलाके के लिए यह अत्यंत गौरव व हर्ष का विषय है कि विद्यालय कि नन्ही नन्ही खिलाड़ी छात्राओं ने आज अपने खेल प्रदर्शन के बल पर पूरी पंचायत व जिला सिरमौर के लिए जो सम्मान अर्जित किया है, वह अविस्मरणीय है। सभी ग्रामवासियों ने बेहतर भविष्य के लिए खिलाड़ी छात्राओं को अपना आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।

विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन ने इस अवसर पर कहा कि हॉकी एक महंगा खेल है और केवल मात्र विद्यालय द्वारा खेल से संबंधित सभी संसाधनों को जुटा पाना संभव नहीं है अतः विद्यालय प्रशासन पावंटा रोटरी क्लब के सदस्यों सरदार नरेंदर पाल सिंह सहोता, राकेश रहल, सरदार मनप्रीत सिंह, अनिल सैनी व क्रेशर जोन पांवटा के सरदार गुरदीप सिंह गैरी व विशाल कपूर का धन्यवाद व आभार प्रकट करता है जो समय समय पर खेल से संबन्धित सामग्री विद्यालय को उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर सितार मोहमद, डॉक्टर विक्रम, बल्लू राम, जोनी, अमृत, शाकिर, राजपाल आदि ग्रामीणों सहित विनोद कपूर, रामपाल, महबूब, नीलम तोमर, संजीव, दिनेश, प्रदीप, प्रमिला देवी, रीना, रंजू पंवार, रीतू कुमारी, किरण बाला, बुधराम शर्मा और मुंशी राम आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।