द स्काॅलर्स होम स्कूल का JEE Mains में दबदबा ddnewsportal.com

द स्काॅलर्स होम स्कूल का JEE Mains में दबदबा ddnewsportal.com

द स्काॅलर्स होम स्कूल का JEE Mains में दबदबा 

तीन विद्यार्थियों ने शानदार परसेंटाइल से उतीर्ण की देश की प्रतिष्ठित परीक्षा, निदेशक डाॅ नारंग ने जताई खुशी।

देश की प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Mains में पांवटा साहिब के द स्कोलर्स होम स्कूल के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। यहां के


जामनीवाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि स्कूल के छात्र ने फिर स्कूल का शानदार प्रदर्शन किया है। जो की बच्चों और अध्यापकों की  मेहनत का परिणाम है। तीन

विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है। इसमें तनिष्क चौहान ने 96.4%, कृष्ण कुमार ने 94% और सोहम जुनेजा ने 93% व  अंक प्राप्त किए। अब यह छात्र एडवांस परीक्षा के लिए योग्य हो चुके हैं और उन्हें भरोसा है कि यह सभी छात्र एडवांस परीक्षा को भी सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेंगे। इस मौके पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्य निशा परमार, अध्यापकों व बच्चों के माता पिता के चेहरे पर खुशी नजर आई।