यहां 01 अक्तूबर को मनाया जाएगा वरिष्ठ नागरिक दिवस ddnewsportal.com
यहां 01 अक्तूबर को मनाया जाएगा वरिष्ठ नागरिक दिवस
वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक में हुआ निर्णय, 75 और 80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सदस्यों को मिलेगा सम्मान।
वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की एक बैठक परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले माह की कार्यवाही को महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीनियर सिटीजन 60 वर्ष पूरा कर चुके व्यक्तियों को कहा जाता है। वृद्धावस्था को प्रभावित
करने वाले मुद्दे जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। यह समाज में वृद्ध लोगों के योगदान को पहचानने और स्वीकार करने का भी दिन है। इस वर्ष 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस ग्रैंड रिवेरा होटल बातापुल में मनाया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 75 वर्ष और 80 वर्ष से अधिक हो गई है, उनको सम्मानित किया जाएगा। जिन वरिष्ठ नागरिकों की आयु 60 वर्ष से अधिक है वह भी इस
कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा की मासिक बैठक वैसे तो 7 तारीख को होती है लेकिन इस बार 7 तारीख को वामन द्वादशी त्यौहार होने के कारण यह बैठक 8 सितंबर को सांय 5 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में होगी। आज की बैठक में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता सहित विजय गोयल, कैप्टन पीसी भंडारी, टीसी गुप्ता, कुलवंत सिंह चौधरी, एमएस भटनागर, एमएस कैंथ, एनडी शर्मा और सुंदर लाल मेहता आदि मौजूद रहे।