हिमाचल में बस लुढ़की....... 12 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में बस लुढ़की.......  12 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में बस लुढ़की.......

12 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

मुख्यमंत्री की पैदल यात्रा, हार का पोस्टमार्टम, महिला ट्रैकर को ईनाम, सेकेंड डोज का टारगेट, खुल गई आंखें, हिमाचल-हरियाणा को धमकी, पाईपलाईन से गैस, 600 करोड़ का निवेश, नाहन को 150 करोड़, कांग्रेस करेगी पदयात्रा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) मलाणा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा मे ये मास्टर प्लान करेगा सेकेंड डोज का टारगेट पूरा।

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज सभी पात्र लोगों को तय समय मे लगाने के लिए पांवटा साहिब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। एसडीएम विवेक महाजन की देख-रेख मे नवम्बर अंत तक इस टारगेट को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान के तहत धरातल से जुड़े जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई है जो इस

मुहिम को सिरे चढाएगी। इसके लिए स्वयं एसडीएम ने भी पंचायत सचिवों और प्रधानों के साथ बैठकें कर आगामी रणनीति तय की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पहली डोज में हिमाचल प्रथम आया है, सेकंड डोज को लेकर भी कहीं न कहीं राज्य स्तर पर अधिकारी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानों से कोविड की सेकंड वेक्सीन डोज को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही डेंगू की रोकथाम को लेकर भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। 

2- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल से सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सिरमौर आएंगे। जयराम ठाकुर 13 नवंबर को सुबह 11 बजे नौहराधार में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 2 बजे ददाहू पहुंचकर देव पालकियों को कंधा देकर रेणु मंच से श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि रात को मुख्यमंत्री ददाहु में ही रुकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन के सतीवाला में पहुंच कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

3- बेलगाम चालकों पर शिकंजा कसने डीएसपी मैदान में।

पांवटा साहिब मे सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से डीएसपी ने मोर्चा संभाला है। वह खुद मैदान मे उतरकर बेलगाम वाहन चालकों पर शिकंजा कस रहे हैं। हालांकि यह शिकंजा चालान करके नही बल्कि चालकों को जागरूक कर कसा जा रहा है। एनएच ही नही बल्कि लिंक रोड़ पर भी वाहनों की चैकिंग की जा रही है और जो तेज रफ्तार या नियमों का उल्लंघन करता पाया जा रहा है उसे सीख देकर छोड़ा जा रहा है। आज सुबह भी डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पांवटा के लिंक रोड़ कोटड़ी व्यास,

पडदूनी, गिरिनगर रोड़ पर नाका लगाया और वाहनों की गति और अन्य गतिविधियों को चेक किया। इस दौरान बस, ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल और कारों को चैक किया गया। करीब 25 वाहनों की जांच की गई। हालांकि इस दौरान कोई चालान नही किया गया लेकिन ग्रामीणों को यातायात नियमों का महत्व को बताया गया और सदा नियम मे वाहन चलाने को कहा गया। डीएसपी ने ग्रामीण इलाकों के चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते हुए कागज साथ रखें, दुपहिया वाहन पर हेलमेट जरूर पहने, सही गति मे चलें और कभी भी तेज रफ्तार मे वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई चालान नही किया गया और लोगों को ड्राइविंग की संवेदनशीलता के बारे मे बताया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नाके अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाये जायेंगे ताकि जनता वाहन चलाने के महत्व की जानकारी रखें और सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आएं। 

4- कांग्रेस नेता जगदीश चौधरी ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत, कांग्रेस नेता एवं चेयरमैन सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने राजबन में करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जगदीश चौधरी ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। साथ ही युवाओं को यह संदेश दिया कि जहां हमारी भावी युवा पीढ़ी नशे की ओर

बहुत तेजी से खींची जा रही है वहां एकमात्र पढ़ाई के साथ साथ खेल में रुचि रख रहे युवा इससे बच सकते है और साथ ही यूथ जोश, उमंग और ताजगी का अनुभव प्राप्त करते हैं। राजबन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अमनदीप सिंह, सूरज धीमान, नितेश कुमार ने तथा खिलाड़ियों उनका राजबन में पधारने पर जगदीश चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जोगिंदर चौधरी प्रधान ग्राम पंचायत निहालगढ़, पूर्व मेंबर कमल चौधरी, हरीश चौधरी, दीपक कुमार, संदीप शर्मा, पवन कुमार आदि भी मौजूद रहे।

5- भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पांवटा से करेगी पदयात्रा शुरू।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत पार्टी पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से कर रही है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब के प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि

कांग्रेस एक पदयात्रा भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ 14 नवंबर 2021 को सुबह 9:00 बजे भुंगरनी श्री दड़ी साहिब गुरुद्वारा से शुरू करेगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, हिमाचल प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्ष वर्धन चौहान, जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह और पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से शामिल होंगे।

6- मुख्यमंत्री नाहन को देंगे 150 करोड़ रूपये की सौगात।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान मे नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 नवंबर को नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां 28 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को करीब 150 करोड़ रूपए की सौगात देंगे। शुक्रवार दोपहर नाहन मे पत्रकार वार्ता में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 नवंबर को नाहन विधानसभा क्षेत्र की करीब 150 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि सतीवाला में जनसभा और उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं के मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगें। विधायक बिंदल ने इस

दिन होने वाले उद्घाटनों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 995 लाख रुपए की लागत से निर्मित बनोग-खैरी सड़क के स्तरोन्नय कार्य, 190 लाख रुपए की लागत से निर्मित खैरी से मीरपुर गुरूद्वारा सड़क, 391.83 लाख से निर्मित बोहलियों-संभालका सड़क स्तरोन्नयन, 212.94 लाख रुपये की लागत से जिला कोष कार्यालय, 86.83 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लेवल-2 बनेठी, 42.86 लाख से निर्मित सब सेंटर स्वास्थ्य सैनवाला भवन, 29.72 लाख से निर्मित रा.व.मा.पा. विक्रमबाग के अतिरिक्त भवन, 60 लाख रुपये की लागत से रावमा जमटा के अतिरिक्त भवन, 30.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित रावमापा चाकली के अतिरिक्त भवन का उदघाटन करेंगे। बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री 61.08 लाख रुपए से सलानी कटोला खडड से अनुसूचित बस्ती तक सड़क का निर्माण, सलानी खडड पर 246.26 लाख से निर्मित पुल, 90 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम पीएसए आक्सीजन प्लांट मैडिकल कॉलेज नाहन, 34.94 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रवेश द्वार कालाअंब गेट व 128.85 लाख रुपये की लागत से उठाउ पेयजल योजना धौलाकुुआं, नेचर पार्क कंगनीवाला का 70 लाख का उदघाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त करोडों रूपये के शिलान्यास भी इस दौरान होंगे। 

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने की मलाणा के प्रत्येक प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के प्राचीन गांव मलाणा का दौरा कर इस वर्ष अक्तूबर में आग लगने की घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक 36 प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की और इस सम्बन्ध में परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 40 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने अग्निकांड की इस घटना में जिन परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, प्रत्येक को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये और आंशिक रूप से नष्ट हुए घरों के परिवारों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मलाणा में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इस संस्थान में शीघ्र ही स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मलाणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेें स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को गृह निर्माण के लिए वन निगम द्वारा सात क्यूबिक मीटर टीडी के अतिरिक्त ईंधन की लकड़ी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिका के अन्तर्गत जरी गांव के लिए सिंचाई और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जय राम

ठाकुर ने मलाणा के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को छः महीनों के भीतर सड़क कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि गांव का विकास भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने तथा युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति पर गर्व करने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने माता रेणुका मन्दिर के लिए किचन सेट के लिए दो लाख रुपये और पिन वैली को पार करने के लिए गांव की ट्रेकर इंद्रा देवी को ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। मलाणा गांव के लिए पैदल यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जमलू देवता परिसर के निकट मैदान का भी समुचित रख-रखाव कर इसे विकसित किया जाएगा क्योंकि इस मैदान में सभी धार्मिक कार्य आयोजित किए जाते हैं। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर और बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और इस दुर्गम गांव का दौरा करने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन, स्थानीय प्रधान राजू राम, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा भी मौजूद रहे। 

2- भाजपा के प्रत्याशी-मंडल अध्यक्ष देंगे हार की रिपोर्ट।

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की चारों सीटों पर हुई हार पर चीर फाड़ शुरू हो गई है। इस पराजय पर हाईकमान ने अपनी रिपोर्ट तलब कर ली है। इसी के साथ ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने अब प्रत्याशियों और मंडल अध्यक्षों को अपनी रिपोर्ट देने को कह दिया है कि उनके क्षेत्रों में किसने भितरघात किया है और किन-किन कारणों से हार हुई है। भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को इनसे रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। पहले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा होगी। उसके बाद भितरघातियों की सूची और हार के अन्य कारणों की एक रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को भेजी जाएगी। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उसके बाद हिमाचल में सरकार और संगठन के स्तर पर बड़ी कार्रवाई

कर सकता है। गोर हो कि भाजपा की मंडी लोकसभा सीट सहित तीनों विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई में उपचुनाव में हार हुई है। इससे सत्तासीन भाजपा को गहरा झटका लगा है। अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लक्षित कर भाजपा अब इस हार की समीक्षा करेगी। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी भितरघात, महंगाई जैसे कारणों पर हामी भर चुके हैं। इस हार का नजला हिमाचल प्रदेश सरकार और संगठन में बैठे कई नेताओं पर गिर सकता है। केंद्र को रिपोर्ट सौंपने से पहले भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को निर्देश दिए हैं कि वे उन तमाम लोगों से रिपोर्ट ले लें, जो चुनाव से संबद्ध रहे हैं।

3- दूसरी डोज का लक्ष्य जल्द करें पूरा: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राज्य के उपायुक्तों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों को 30 नवम्बर, 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धजनों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए, क्योंकि इस आयु वर्ग में बीमारी के कारण मृत्यु के मामले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 72 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी जा चुकी है और पंचायती राज विभाग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए 15 और 26 नवम्बर, 2021 को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के

लिए कहा गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों की उचित देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि इन मरीजों में अधिक मृत्यु दर देखने में आई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के साथ सम्पर्क में रहना चाहिए और गम्भीर मरीजों को अस्पताल स्थानान्तरित किया जाना चाहिए। उन्होंने बर्फबारी की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण अभियान चलाने पर विशेष बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

4- हरियाणा-हिमाचल को दहशतगर्दों की धमकी।

हिमाचल और हरियाणा को दहशतगर्दों की धमकी मिली है। हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन समेत हरियाणा और हिमाचल के कई अन्य प्रमुख स्थानों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जीएम सिंह को पत्र के माध्यम से धमकी भेजी गई है। पत्र की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप सहित प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। जो धमकी भरा पत्र रेल प्रबंधक को भेजा गया है, उसमें भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर मोहम्मद अमीन शेख बताया है। धमकी भरा यह पत्र हिंदी में हाथ से लिखा गया है। यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के

सुपुर्द किया गया। मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है। वहीं इस संबंध में पड़ाव थाने में मामला दर्जकर आगामी जांच आरंभ कर दी गई है। पत्र में अपने जिहादियों की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पड़ने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ने की धमकी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही है। इसके बाद कहा कि छह दिसंबर को अंबाला के प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बनाएंगे। हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे। वहीं, प्रभारी पड़ाव थाना देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आरपीएफ निरीक्षक (यात्री सुरक्षा) श्याम सुंदर की तरफ से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें रेल प्रबंधक को धमकी भरा पत्र भेजने की जानकारी दी गई थी। शिकायत और प्राप्त तथ्यों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

5- ऊना से शुरू होगी अंडरग्राउंड पाइपलाइन से घरों में एलपीजी गैस की सुविधा।

हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर से पहली बार अंडरग्राउंड पाइपलाइन से घरों में एलपीजी गैस की सुविधा मिलने जा रही है। शहर की रक्कड़ कॉलोनी के 250 परिवारों से इसकी शुरुआत 15 दिन के भीतर हो रही है। क्षेत्र से करीब 1000 आवेदन आ चुके हैं। इसके बाद ऊना के अन्य वार्डों में भी सुविधा शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि पाइपलाइन की गैस एक सिलिंडर के भार जितनी गैस से लगभग 300 रुपये सस्ती होगी। यानी अगर घरेलू रसोई गैस सिलिंडर एक हजार रुपये का है तो पाइपलाइन वाली उतनी ही गैस 700 रुपये में मिलेगी। यह सुविधा भारत पेट्रोलियम कंपनी से संबद्ध भारत गैस देने जा रही है। नंगल प्लांट से गैस की सप्लाई होगी। ऊना की रक्कड़ कॉलोनी तक पाइपलाइन बिछा दी गई है। शहर में 35 किलोमीटर के नगर परिषद क्षेत्र

में यह गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। भारत गैस रिसोर्स के सहायक प्रबंधक अमरवीर सिंह ने बताया कि 15 दिन के भीतर शहर की रक्कड़ कॉलोनी में गैस पाइपलाइन सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा एनएचएआई से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही शहर के सभी वार्डों को इस सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा। ऊना शहर के हर घर तक अंडरग्राउंड एलपीजी गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी। इसके लिए हर वार्ड में एक मेन गैस आउटलेट बनाया जाएगा। इससे पूरे वार्ड में गैस पाइपलाइन हर घर तक पहुंचाई जाएगी। इस योजना के शुरू होने के बाद लोगों को एलपीजी सिलिंडर भरवाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा और पैसे भी बचेंगे। लोग इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छह हजार में कनेक्शन ले सकते हैं, जिसमें 5500 रुपये रिफंड किए जाएंगे।

6- मुख्यमंत्री को अब सड़क के गड्ढे भी आयेंगे नजर: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनाव के आए परिणामों का असर दिखने लगा है। इन चुनावों ने मुख्यमंत्री की आंखे भी खोल दी है। चुनाव परिणाम के दो दिन बाद ही जहां पैट्रोल व डीजल के दामों में कटौती की गई, वहीं अब मुख्यमंत्री को महंगाई के साथ सड़कों पर पड़े गड्ढे भी नजर आने लगे हैं। शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राठौर ने प्रदेश विधानसभा में नव

निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में सदन के नेता मुख्यमंत्री सहित भाजपा मंत्रियों की अनुपस्थिति पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र में विधानसभा की उच्च परंपराओं व मर्यादाओं का अपमान है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सदन के नेता ने ऐसे समारोह में भाग न लिया हो। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एआईसीसी के आह्वान पर देश की ज्वलंत समस्याएं महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में 14 नवम्बर से जन जागरण अभियान शुरू करेगी।

7- व्यूनाओ के प्रबंधन ने की मुख्यमंत्री से भेंट।

व्यूनाओ ग्रुप के प्रबंधन ने अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खरौर के नेतृत्व में आज शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और राज्य में आईटी और कौशल विकास क्षेत्र में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक सरप्लस ऊर्जा राज्य है और राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रबन्धन को राज्य के विभिन्न भागों में अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए कहा।व्यूनाओ समूह ने मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी की योजना प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से 600 करोड रुपये का निवेश करने की है, जिससे राज्य के 700 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- कांगड़ा- गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त, दो घायल।

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बैजनाथ के निकट गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बस सड़क से खाई की ओर लुढ़क गई, लेकिन पेड़ से अटकने के कारण हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है इस बस में 56 लोग सवार थे। सभी लोग मनाली से धर्मशाला की तरफ जा रहे थे। हादसे में केवल दो सवारियों को चोट लगी है। हादसे के वक्‍त सभी यात्री बुरी तरह से सहम गए व बस को खाई की तरफ जाता देख चिल्‍लाने लगे। बस कुछ ही दूरी पर पेड़ से अटक कर रुक गई। सभी पर्यटक गुजरात के अहमदाबाद शहर के निवासी

थे। शुक्रवार सुबह करीब पौने चार बजे बस जैसे ही पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैजनाथ में अवाही नाग मंदिर के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बस सीधे खाई में लुढ़क गई। गनीमत रही बस पेड़ से अटक गई। सवारियों ने खुद को मझधार में लटका देखकर चीखना चिल्‍लाना शुरू कर दिया। तभी स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और बैजनाथ पुलिस को सूचित किया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। हादसे में घायल दो लोगों को बैजनाथ अस्‍पताल में उपचार दिया गया है। बताया जा रहा है जिस स्‍थान पर हादसा हुआ है, वहां मोड़ है। अंधेरा होने के कारण चालक समझ नहीं पाया और गाड़ी सीधे खाई की ओर चली गई। यदि बस पेड़ से न अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-