सिरमौर में फिर कोरोना....... 26 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर में फिर कोरोना.......  26 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

सिरमौर में फिर कोरोना.......

26 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

नशा खात्मे को टास्क फोर्स: सीएम 
कांग्रेस नहीं भाजपा में गुटबाजी: दत्त 
केंद्र रद्द करें अग्निपथ योजना: प्रतिभा 
ये आयोग आरटीआई के घेरे में 
सिरमौर: क्लास डेकोरेशन कंपीटीशन
पांवटा में खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र: डीसी
कहाँ है केंद्र के 69 एनएच: रामलाल 
घोषणाएं नही विकास चाहिए: चौहान
पांवटा में पौने दो किलो भुक्की 
बस हादसा: एक की मौत, सात घायल 

हिमाचल में आज 37 नये मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- Good News- चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख के ही तो मिलता है इनको सुकून।

समाज सेवा में अग्रणी रोटरी पांवटा साहिब की मदद से अब युवराज की जिंदगी में भी खुशी आई है। रोटरी द्वारा आज एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान की गई। उसके बाद बच्चे के चेहरे पर जो खुशी दिखी उसी मुस्कान से रोटरी को सुकून मिलता है और लगता है कि उनकी समाजसेवा कहीं न कहीं सफल हो रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक कुमार का पुत्र युवराज जोकि बचपन से ही दिव्यांग है परिवार व्हील चेयर लेने मे असमर्थ था, बड़ी कठिनाई मे जीवन बीता रहा था। इसलिए इस परिवार ने रोटरी से निवेदन किया और रोटरी ने आज इस बच्चे को व्हील चेयर प्रदान की गई। जिसके बाद अब बच्चा कम से कम घर के आंगन में तो घूम फिर पाएगा। बच्चा व्हील चेयर मिलने से काफी खुश नजर आया। दिव्यांग बच्चे के परिवार ने रोटरी परिवार का धन्यवाद किया। व्हील चेयर प्रदान करते समय रोटरी अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी, राकेश रहल, अरूण शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, डा प्रवेश सबलोक एवं परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

2- पांवटा साहिब- घोषणाएं नही विकास कीजिये मंत्री जी: चौहान

पांवटा साहिब ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के गिरिपार क्षेत्र के भंगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से काम नही चलेगा, धरातल पर विकास को अमलीजामा पहनाएं। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री घोषणा करने पर लगे हुए हैं। स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है और दो-दो उप तहसीलें आंजभोज और खोडोवाला के नाम पर जो खोलनी है उनका क्या हुआ। स्कूलों को अपग्रेड करने की

घोषणा तो हो गई  पर ना तो स्कूलों में स्टाफ है और स्कूलों की बिल्डिंग में जर्जर हालात में है। जैसे थोड़े दिन पहले भगानी स्कूल की बिल्डिंग के चित्र भी सामने आए थे। उन्होंने कहा कि कि इससे अच्छा होता मंत्री जी जो पुराने स्कूल है, उनमें स्टाफ की समस्या को दूर करते। स्कूलों में स्टाफ भर्ती करते तो बच्चों का भविष्य सुधरता ऐसे। स्कूलों के बुरे हाल हैं। उनके सुधारीकरण के लिए कुछ कीजिए खाली घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री ने कुछ माह पूर्व गिरिपार को दो दो उपतहसील की घोषणा की थी जिसका फिलहाल कोई अता पता नहीं है। ऐसी कोरी घोषणाओं से जनता समझ चुकी है कि भाजपा जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाती है। 

3- सतौन- महिलाओं तथा युवतियोें ने सीखे क्रोशिया के हुनर।

पांवटा साहिब विकास खंड के ग्राम भजौन में पांच दिवसीय क्रोशिया कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन क्लेक्टिव हयूमन एक्शन फाॅर डेवल्पमेन्ट (चैड) फाउन्डेशन द्वारा सर्व शान्ति आयोग कोलकाता के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला में डिजाइनर सुश्री स्वाति भीमते द्वारा प्रतिभागियों को क्रोशिया के विभिन्न डिजाइन जैसे स्लिंग बैग, कुशन कवर, टी कोस्टर, छोटा स्लिम बैग, बड़ा स्लिम बैग आदि

बनाने सिखाये गये। इस कार्यशाला का मुख्य उददेश्य महिलाओं तथा युवतियोें को क्रोशिया कार्य के माध्यम से वैकल्पिक आय के साधन सृजित करना है। चैड फाउन्डेशन की कार्यक्रम अधिकारी अंकिता शर्मा ने बताया कि चैड फाउन्डेशन विगत चार वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं तथा युवतियों को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनानें हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में फाउन्डेशन द्वारा ग्राम सिरमौरी ताल, सतौन, शडियार तथा भजौन आदि गाॅवों में पाइन के हैण्डिक्राफट बनानें सिखाये गये हैं। इस कार्यक्रम में उर्मिला, दीपा देवी, सीमा देवी, किरन देवी तथा विद्या देवी आदि मौजूद रही। 

4- नारग स्कूल के बच्चों में क्लास डेकोरेशन कंपीटीशन।

सिरमौर जिला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में इंटर क्लास रूम डेकोरेशन कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के  छात्रों ने भाग लिया। पाठशाला प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने बताया कि सभी कक्षाओं का निरीक्षण उनकी अध्यक्षता में निरीक्षण दल के सदस्यों ने किया तथा कक्षा के सौंदर्य करण का मूल्यांकन बहुत बारीकी से किया। इस स्पर्धा में छात्रों ने प्रत्येक विषय से संबंधित शिक्षण सामग्री को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया और इसके अतिरिक्त कमरों के बैठने की व्यवस्था कक्षा के कमरों की सफाई व अनुशासन के तौर-तरीकों को गहनता से जांचा परखा गया। प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के बहुआयामी कौशलता का विकास होता है तथा उनके व्यक्तित्व में निखार एवं उनकी विषय विशेष के प्रति रुचि का ज्ञान सहजता से समझा जा सकता है। जिससे शिक्षकों को छात्रों के आंतरिक व बाह्य रूचि के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त होती है। निरीक्षण दल के समूह में पाठशाला में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवेश शर्मा, नीलम पवार, कुसुम जोशी एवं पूजा चौहान विशेष रूप से शामिल थे। इन्होंने मूल्यांकन स्तर में शिक्षण अधिगम सामग्री के 10 अंक समय सारणी की सजावट के 10 अंक

सफाई एवं बैठने की उचित व्यवस्था के 10 अंक अपने मूल्यांकन में निर्धारित किए गए थे। इस प्रतिस्पर्धा में कनिष्ठ वर्ग में सातवीं कक्षा प्रथम स्थान पर आठवीं द्वितीय स्थान पर और छठी कक्षा को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। जबकि वरिष्ठ वर्ग में दसवीं कक्षा के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया वह 10+1 के कक्षा दूसरे स्थान पर और नवी कक्षा के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पाठशाला में बहुत जल्दी ही एक टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक सदन के अनुसार सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत सभी विद्यार्थी अपना अपना टैलेंट गाने के रूप में भाषण के रूप में चित्रकला के रूप में लेखन प्रतियोगिता के रूप में व अन्य सभी गतिविधियों के रूप में शामिल किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास हो सके।

5- प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ।
  
वर्तमान प्रदेश सरकार सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, स्वरोजगार और सम्मान इन छः मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रही है जिसके तहत लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा, उच्च गुणवत्ता और संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ लोगों के कल्याण हेतु अनेकों योजनााऐ चलाकर उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर स्वावलंबी बनाने के अतिरिक्त प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए कृतसंकल्प है। आज प्रदेश का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं छुटा है जिसे किसी न किसी रूप में सरकार की योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो, उसमें चाहे युवा, महिला, बजुर्ग, मेहनतकश मजदूर, दिव्यांगजन, विधवा सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाऐं  चलाई जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार की महिला को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। जिसके तहत प्रदेश में प्रत्येक परिवार की रसोई को धुआं मुक्त बना दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के बेरोजगार युवा- युवतियों को स्वरोजगार चलाने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाकर एक करोड़ रूपये तक का ऋण 25,30 तथा 35 प्रतिशत की दर से अनुदान उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 126 विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है जिसके तहत औद्योगिक ईकाइयां, ईको-टूरिज्म तथा डेयरी फार्मिंग यूनिट स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला सिरमौर के नाहन विधान सभा क्षेत्र के अर्न्तगतं गांव धौलाकुआं निवासी रितेश चौधरी पुत्र राजेश कुमार बताते है कि उनके पिता राजेश कुमार 20 साल से लकडी के फट्टों तथा बलियों की शटरिंग का कार्य कर परिवार का पालन पोषण कर रहें थें। परिवार में दो भाई तथा दो बहने थी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। रितेश चौधरी ने दस जमा दो तक शिक्षा ग्रहण कर

पिताजी के शटरिंग के कार्य में साथ देना आरम्भ कर दिया। लकड़ी के फट्टों की शटरिंग की मांग भी कम थी जिससे आय के साधन भी सीमित थे। रितेश ने 5 वर्ष तक निजी क्षेत्र की कम्पनी में कार्य किया जहां उन्हें 7 हजार रूपये मासिक मिलता था। रितेश ने अगस्त 2020 में जिला उद्योग केन्द्र नाहन से सम्पर्क किया, जहां उन्हे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी मिली। सितम्बर 2020 में उन्होंने सभी ऋृण सम्बन्धी औपचारिकताऐं पूर्ण कर 25 लाख रूपये की कार्य योजना स्वीकृत करवाई जिस पर उन्हें 7 लाख रूपये का उपदान भी मिला। आज रितेश के पास लोहे की 10 हजार फीट शटरिंग है। जिसे वह 30 रूपये स्क्वायर फीट के हिसाब से लोगों के मकान निमार्ण के लिए शटरिंग का कार्य करता है। जिसके तहत उनके काम में आशातीत वृद्धि हुई। रितेश ने अपने कारोबार में आठ से दस स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया है जिससे प्रतिमाह उनकी आमदनी 1 लाख रूपये तक हो रही है। इससे उन्हें लगभग 40 हजार रूपये प्रतिमाह का शुद्ध लाभ भी हो रहा है। उनके पास दो मिक्सर मशीने, एक ट्रैक्टर तथा ट्राली भी है। रितेश अपने करोबार से पूरी तरह संतुष्ट है जिसके लिए वह प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं  के लिए आभार व्यक्त करते है और युवाओं का आह्वान करते है   कि वह भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी, प्रदेश तथा राष्ट्र की आर्थिकी को सुद्वढ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

6- पांवटा साहिब में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से खोला जाएगा नशा निवारण केंद्र: उपायुक्त 

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नाहन के चौगान में आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से नो टू ड्रग्स अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैरथॉन में 150 बच्चों सहित जिला के अधिकारी व कर्मचारी ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर ने शिरकत करते हुए बताया कि पांवटा साहिब में जल्द ही जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक नशा निवारण केंद्र खोला जाएगा जिससे जिला के ऐसे युवा जो नशे की गिरफ़्त में हैं, उन्हें इस लत से छुटकारा दिलाकर मुख्यधारा में जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला की सभी पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों में निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में 26 जून से लेकर 3 जुलाई 2022 तक खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। ग्राम स्तर पर विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे जबकि इन विजेता टीमों को 23 जुलाई से 13 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और ब्लॉक स्तर पर विजेता

बच्चों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी विजेता बच्चों द्वारा बनाए गई पेंटिंग्स, नारा लेखन, पोस्टर आदि को 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी पंचायतों में 26 से 28 जुलाई, 2022 तक भांग उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी सरकारी भवनों व कार्यालयों के आसपास के क्षेत्रों को साफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जून से लेकर 2 जुलाई तक पुलिस अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को नशा निवारण के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी 7 ब्लॉकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त घनश्याम दास, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान नविंद्र सिंह, सहायक आयुक्त ज्योति स्वरूप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

7- अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बचत भवन में वर्चुअल माध्यम से सुना मुख्यमंत्री का संदेश।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आज यहाँ बचत भवन में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा नशा नहीं जिंदगी चुनो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का संदेश वर्चुअल माध्यम से सुना गया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम सहित सहायक आयुक्त घनश्याम दास, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान नविंद्र सिंह, सहायक आयुक्त ज्योति स्वरूप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक विशेष कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए एकीकृत नशा मुक्ति नीति अपनाई गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने नशा निवारण बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग में पुलिस कर्मियों के 73 पद सृजित कर भरे जाएंगे ताकि आबकारी एनडीपीएस और अन्य नियामक कानूनों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सरकार के राजस्व की बचत होगी बल्कि इससे नशीली दवाओं के खतरे से समग्र रूप से निपटने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर आबकारी पुलिस बल की प्रक्रिया का शुभारम्भ भी किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाना समय की मांग है तभी नशे जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है और युवा पीढ़ी को इस सामाजिक बुराई से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस समय में नशे के खतरे पर अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग को एक कदम आगे रहने का परामर्श दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बेहतर तालमेल आवश्यक है तभी नशीले पदार्थों की तस्करी की श्रृंखला को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर ही इस क्षेत्र में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य उत्तरी राज्यों के अन्य प्रतिनिधियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में जानकारी साझा करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब द्वारा एक और बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह प्रदेश व देश में एक गंभीर सामाजिक समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है। नशीली दवाओं के खिलाफ रणनीति मुख्य रूप से भांग और अफीम जैसे पौधों से प्राप्त कुछ मादक पदार्थों पर केंद्रित है। राज्य सरकार ने इन मादक पदार्थों केे उत्पादन वाले पौधों की खेती के खिलाफ और उन्मूलन के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशा तस्करों और इसके अवैध व्यापार में शामिल लोगों की लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। जय राम ठाकुर ने अभिभावकों को भी सलाह दी कि वे अपने बच्चों के व्यवहार और उसमें होने वाले परिवर्तन पर निगरानी रखें और अभिभावक अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने शिक्षकों से स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के आस-पास चल रही गतिविधियों पर नजर रखने का भी आग्रह किया, क्योंकि नशा तस्कर इन संस्थानों को विशेष रूप से निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिस योजना के तहत समय-समय पर स्कूलों और कॉलेजों के पास युवाओं में नशीली दवाओं के खतरों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने चाहिए।

8- 69 NH मार्गो को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया गुमराह: राम लाल

हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे रामलाल ठाकुर आज मीडिया से रूबरू हुए। रामलाल ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रबंधन समिति हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पार्टी घबराई हुई है और यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं की दौड़ लगी हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को

प्रलोभन से दिए जा रहे हैं रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को 69 एनएच देने का वायदा आज तक केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने विधान सभा चुनाव 2017 के समय यह वायदा प्रदेश की जनता से किया था मगर इस दिशा में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। रामलाल ठाकुर ने यह भी कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसी मुख्य मुद्दों पर भाजपा के नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ जैसी योजना को शुरू कर देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी गलत तरीके से इस्तेमाल मौजूदा सरकार द्वारा किया जा रहा है। रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मोर्चे पर विफल रही सरकार कर्जे के बोझ तले डूबी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार की नाकामी को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

9- पांवटा साहिब में 1.882 कि0ग्रा0 चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद। 

पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम बद्रीपुर में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव भूपपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र  53 वर्ष अपने मकान में अवैध तौर पर चूरा पोस्त (भुक्की) बेचने का कारोबार करता है। उक्त सूचना के

आधार पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के मकान पर छापा मारा तो उसके मकान के अन्दर से एक पोलोथीन में 14 पैकिटो में 1.882 कि0ग्रा0 चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद हुई। जिस पर उस व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थान पांवटा साहिब में धारा 15 NDPS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रविवार को माननीय न्यायालय न्यायिक मैजिस्ट्रेट राजगढ़ में पेश किया जा रहा है तथा आरोपी के पुलिस रिमाण्ड़ के लिए अनुरोध किया जा रहा है। मामले में अन्वेषण जारी है।

11- कार-स्कूटी की टक्कर में दो घायल।

सिरमौर के बनेठी में कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हुए है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अनिल पुंडीर निवासी गांव सराहां, डाकघर बनेठी, तहसील नाहन, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25-06-022 को समय करीब 9.45 बजे दिन यह अपनी स्कूटी  HP 71-6312 पर अपने चचेरे भाई अजय के साथ बनेठी मुख्य सडक से बागथन की तरफ जा रहा था तो मोड के पास एक काले रंग की ब्रेजा कार न0 HP 18A-9089 तेज रफ्तार मे आई तथा उक्त कार के चालक ने कार को तेज रफ्तारी से चलाते हुए गलत दिशा मे आकर इसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण यह दोनों स्कूटी सहित नीचे गिर गए और उक्त दुर्घटना में इन दोनों को चोटे पहुंची है। जिस पर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

(हिमाचल)

1- राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार: जय राम ठाकुर

राज्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक विशेष कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां राज्य कर एवं आबकारी विभाग और हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड की पहल, ‘नशा नहीं, जिंदगी चुनो’ का शुभारंभ करते हुए कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश कोे नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए एकीकृत नशामुक्ति नीति अपनाई गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने नशा निवारण बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग में पुलिस कर्मियों के 73 पद सृजित कर भरे जाएंगे ताकि आबकारी एनडीपीएस और अन्य नियामक कानूनों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सरकार के राजस्व की बचत होगी बल्कि इससे नशीली दवाओं के खतरे से समग्र रूप से निपटने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर आबकारी पुलिस बल की प्रक्रिया का शुभारम्भ भी किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाना समय की मांग है तभी नशे जैसी बुराई को खत्म किया जा सकता है और युवा पीढ़ी को इस सामाजिक बुराई से बचाया

जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस समय में नशे के खतरे पर अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग को एक कदम आगे रहने का परामर्श दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ बेहतर तालमेल आवश्यक है तभी नशीले पदार्थों की तस्करी की श्रृंखला को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर ही इस क्षेत्र में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य उत्तरी राज्यों के अन्य प्रतिनिधियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में जानकारी साझा करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पंजाब द्वारा एक और बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया।

2- कांग्रेस एकजुट, गुटबाज़ी सिर्फ भाजपा में: दत्त 

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में एकजुट है लेकिन गुटबाजी तो सिर्फ भाजपा में है। इसी बीच संजय दत्त ने कहा कि भाजपा में एक बिक्रम ठाकुर गुट भी काम कर रहा है। भाजपा में कई गुट हैं, जिनमें धूमल गुट, जयराम गुट, बिक्रम ठाकुर गुट और पराशर हैं। संजय दत्त कांगड़ा जिला के देहरा व जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे थे। देहरा में संजय दत्त का दो गुटों ने स्वागत किया तो वहीं जसवां परागपुर में स्वागत तो एक ने किया लेकिन चर्चा समाजसेवी मुकेश ठाकुर की रही। कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने यह साफ कर दिया टिकट जिस किसी को भी मिले पार्टी के सभी लोग उसके साथ चलें। वह जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडा सीबा में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। संजय दत्त ने यहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनसे काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि पार्टी जिसे टिकट देगी वह उसके लिए काम करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस के सह- प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि कांगड़ा जिला के ज्वाली, देहरा व जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई है. उन्होंने

कहा कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में बदल रहा है। इसका ट्रेलर पिछले उपचुनाव में जनता ने दे दिया था। लोगों ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार को घर भेजना है और हिमाचल में फिर से विकास और प्रगति की गंगा जो स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की सरकार में थी उसे पुनर्स्थापित करना है। संजय दत्त ने कहा कि अब कांग्रेस एकजुट है और बूथ के माध्यम से घर-घर कांग्रेस अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे कांग्रेस की सरकार बनी बोले ” 2022 कांग्रेस आईय देहरा में धरती पुत्र के नारे पर उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि आपको भी देखने का दृष्टिकोण पॉजिटिव रखना पड़ेगा। देहरा में राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगे है। कांग्रेस के सह- प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को मानने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्लेटफार्म में हमारे सभी कार्यकर्ताओं को डिसिप्लिन में बात रखने का अधिकार है।

3- युवाओं के भविष्य को देखते केंद्र रद्द करें अग्निपथ योजना: प्रतिभा 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने देश व प्रदेश में सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं बढ़ते में रोष पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश हित में देश की भावना के अनुरूप इसे रद्द करते हुए पूर्व में निर्धारित नियमों के अनुसार ही सेना में कोई भी भर्ती की जानी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने एक बयान में कहा कि सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निपथ योजना न तो देशहित में है और न ही सेना के हित में है। उन्होंने

कहा कि कठोर परिश्रम के बाद जब भी कोई सेना में भर्ती होता है तो उसे 4 वर्ष तो सेना के प्रशिक्षण में ही लग जाते हैं, ऐसे में उसे इस नई योजना के तहत सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा तो कोई भी युवा सेना में अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाएगा। इससे उसके सेना के प्रति मनोबल व उत्साह पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज देश में सेना बलों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा में सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती कोई रोजगार के उद्देश्य से ही नहीं बल्कि देशभक्ति के जज्बे के साथ होती है, इसलिए युवाओं में इस जज्बे को किसी भी प्रकार से कम करने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करते हुए इसे देश व सेना हित में रद्द करने की मांग की है।

4- लोक सेवा आयोग पर सवाल: 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आरटीआई के माध्यम से मांगी जानकारियां।

राज्य लोकसेवा आयोग की फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती पर सवाल उठ गए हैं। 45 पदों की भर्ती में सिर्फ सात अभ्यर्थी पास होने पर 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं और भर्ती प्रक्रिया को लेकर आरटीआई के माध्यम से विभिन्न जानकारियां मांगी हैं। बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के विद्यार्थियों को भर्ती कोटा नहीं मिलने से भी अभ्यर्थी नाराज हैं। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए मार्च 2021 में विज्ञापन जारी हुआ था। बीएससी फॉरेस्ट्री की पढ़ाई करने वालों के लि 37 और नॉन बीएससी फॉरेस्ट्री वालों के लिए 8 पद आरक्षित थे। एक जनवरी, 2021 तक 21 से 31 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी इसके लिए पात्र थे। जनवरी 2022 में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। 11 मई को लोकसेवा आयोग ने इसका परिणाम जारी किया। बीएससी फॉरेस्ट्री से दो और नॉन बीएससी फॉरेस्ट्री से पांच अभ्यर्थियों का रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर पद के लिए चयन हुआ है। भर्ती परीक्षा में चयनित नहीं होने वाले करीब 200 अभ्यर्थियों ने अब भर्ती प्रक्रिया

पर सवाल उठा दिए हैं। उत्तर पुस्तिकाएं जांचने, मेरिट बनाने की प्रक्रिया, फेल करने के मानकों के बारे में आयोग से आरटीआई के माध्यम से जानकारियां मांगी गई हैं। अमर उजाला हेल्पलाइन में कई अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी नहीं की गई है। बीएससी फॉरेस्ट्री में सिर्फ दो अभ्यर्थियों का पास होना कई संदेह खड़े कर रहा है। अभ्यर्थियों ने आयोग के अधिकारियों से इस मामले की विस्तृत जांच करने की मांग की है। उधर, लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सरकार को रेंज फॉरेस्ट भर्ती के नियमों को सरल करने के लिए पत्र भेजा गया है। नियम सख्त होने के चलते अधिक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। फॉरेस्ट्री के सिलेबस को भी देखने की जरूरत है। अंकों के निर्धारण पर भी दोबारा विचार होना चाहिए। सरकार को सभी बिंदुओं की जानकारी देते हुए पत्र लिखा गया है।

5- हिमखंड की चपेट में आई बस, एक की मौत और सात घायल।

हिमाचल के चंबा जिले में दर्दनाक हादसे में पांगी से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस हिमखंड की चपेट में आ गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिमखंड की चपेट में आनेसे कैंटर, पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा साच पास से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। सूचना मिलने पर तीसा प्रशासन ने मौके पर दो एंबुलेंस भेजीं। एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा ने बताया कि चार घायलों को तीसी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाकर उपचार किया जा रहा है।   

6- उपरी शिमला के बाजार में भयंकर आगजनी से 15 दुकानें और चार घर राख।

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी शिमला के चियोग बाजार में आगजनी से लगभग 15 दुकानें और 4 घर राख हो गए। इससे लगभग 2 करोड़ से अधिक का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा। आग पर रात एक बजे पूरी तरह से काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग लगने के कारण जानने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे। इससे आग ने भयानक रूप लिया और कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब आग लगी देखी गई तब तक सभी दुकानदार दुकानें बंद कर चुके थे। इस वजह से अधिकांश लोग दुकानों से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। चियोग बाजार में आग की घटना के बाद कसुम्पटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह, एसडीएम ठियोग भी मौके पर पहुंचे। चियोग पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और एसडीएम ठियोग से बाजार में आग से हुए नुक्सान का आकलन कर जल्द प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की मांग की है।

उन्होंने ठियोग में खराब पड़े अग्निशमन वाहन को भी जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। उधर, इस घटना से हुए नुक्सान का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अग्रि पीड़ितों से मुलाकात की और इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, गुडिय़ा सक्षम बोर्ड के अध्यक्ष रूप शर्मा और एसडीएम सौरभ जस्सल भी थे। उन्होंने प्रशासन से इस घटना में प्रभावित लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रशासन,कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रभावितों को भोजन, आश्रय और अन्य दैनिक जरूरतों के मामले में मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि फायर टैंडर इस स्थान पर देर से पहुंचा इस मामले की जांच करवाएंगे। कश्यप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुरोध करेंगे कि चियोग में एक पूर्ण फायर स्टेशन दिया जाए, वर्तमान में यहां एक सब फायर स्टेशन है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन से भी अनुरोध करेंगे कि ऐसी घटनाओं के लिए राहत नियमावली की समीक्षा करें ताकि प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-