Paonta Sahib: बीज पर सब्सिडी घटाना किसानों को नही है मंजूर- बिलिंग ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बीज पर सब्सिडी घटाना किसानों को नही है मंजूर
भारतीय किसान यूनियन ने जताया रोश, संबंधित विभाग के घेराव की चेतावनी
केंद्र की सरकार हो चाहे प्रदेश की सरकार, किसानों के विरूद्ध निर्णय लेकर किसानों की दशा सुधारने नही बल्कि बिगाड़ने का काम कर रही है। यह बात भारतीय किसान यूनियन पाँवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने कही। जारी प्रेस बयान में बिलिंग ने कहा कि मौजूदा सरकार ने चेरी व बाजरे के बीज पर सब्सिडी घटा दी है, जिससे किसानों मे भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिया जाने वाले चेरी, बाजरा व मक्की के बीज पर सब्सिडी घटा दी गई है। एक किसान को केवल पाँच किलो चेरी, डेढ़ किलो बाजरा और पाँच किलो मक्की का बीज ही सब्सिडी पर दिया जा रहा है और अगर किसान को इससे ज्यादा
बीज चाहिये फिर पूरा रेट लगाया जाएगा। यूनियन का कहना है कि यह सरासर ग़लत है पाँवटा साहिब के सभी किसान यह माँग करते है कि बीज को पहले कि तरहाही किसानों को खुला दिया जाये। अगर सरकार किसानों कि समस्या का समाधान नहीं करती
तो फिर भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से किसान इससे संबंधित विभाग का घेराव भी कर सकते है।
इसके साथ ही किसानों की यह भी माँग है कि इस वर्ष धान का हाई ब्राइड बीज किसानों को सब्सिडी पर दिया जाए और इसका चयन किसानों के सुझाव पर ही किया जाना चाहिए।