Paonta Sahib: भंगानी में देशभक्ति और उत्साह से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन, सेना से सेवानिवृत 40 जवान रहे मौजूद ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भंगानी में देशभक्ति और उत्साह से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन, सेना से सेवानिवृत 40 जवान रहे मौजूद

गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भंगानी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति और उत्साह से भरपूर

कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त गोरखनाथ चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत 40

जवान उपस्थित रहे विद्यालय ने सभी सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा एसएमसी सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें देश

के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों और मिठाई वितरण के साथ हुआ।
