Paonta Sahib: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल और आईएमए देहरादून का इस दिन रक्तदान शिविर... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री सिद्धिविनायक अस्पताल और आईएमए देहरादून का इस दिन रक्तदान शिविर...
IMA Blood Bank, Dehradun एवं श्री सिद्धिविनायक अस्पताल, शमशेरपुर, पांवटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु सुरक्षित रक्त का संग्रहण करना तथा लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। रक्तदान एक ऐसा
पुनीत कार्य है, जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।
अस्पताल प्रबंधन एवं IMA Blood Bank प्रतिनिधियों ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस
शिविर में भाग लेकर मानवता की सेवा में योगदान दें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8894116770, 01704-356652