सीएमओ डाॅ सहगल ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा- ddnewsportal.com
सीएमओ डाॅ सहगल ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और मैनिफोल्ड सिस्टम से लैस हो रहा सिविल अस्पताल पांवटा
पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल अब जल्द ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम से लैस होगा। यहां पर 1000 पीएसए की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है। मुख्य चिकित्सा
अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने आज अस्पताल मे चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर के लिए पहले से ही तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे भी एक बड़ा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। ताकि यहां आने वाले पैशेंट को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े। केंद्र सरकार ने कोविड-19 सोलिडेटरी फंड से प्रदेश को कईं ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये हैं जिसमे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के लिए भी है।
इसके साथ ही यहां पर मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम भी इसी माह तक तैयार हो जाएगा। जिसके बाद हर बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ कमाल पाशा ने बताया कि रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने अस्पताल का दौरा कर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन और डाॅ सुधी गुप्ता से कार्य का लगातार निरिक्षण करने और गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने बताया कि अस्पताल मे वर्तमान मे
20 बेड तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आपातकाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोर हो कि गत 2 जुलाई को उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अस्पताल पंहुचकर मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम का निरिक्षण किया और इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस कार्य को इस माह के अंत तक पूरा करने क लक्ष्य रखा गया। जबकि ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द तैयार करने के प्रयास है।