Good News: गिरिपार की दीप्ति की काबिलियत को चार गोल्ड मेडल ddnewsportal.com

Good News: गिरिपार की दीप्ति की काबिलियत को चार गोल्ड मेडल  ddnewsportal.com

Good News: गिरिपार की दीप्ति की काबिलियत को चार गोल्ड मेडल

बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी से संस्कृत में ऑनर्स की डिग्री की हासिल, कुल सात पदकों से नवाजी गई देवभूमि हिमाचल की बेटी

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटी ने बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी में अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। क्षेत्र के दुर्गम पंचायत कोड़गा की दीप्ति कपूर ने संस्कृत विषय में ऑनर्स की डिग्री 7 मेडल के साथ हासिल की है। गर्व की बात यहै कि इसमे चार गोल्ड मेडल भी शामिल है। दीप्ति को बीएचयू में वर्ष 2022 के बैच में चांसलर स्वर्ण पदक, स्व. महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, दो अन्य स्वर्ण समेत कुल सात पदकों से नवाजा गया है। 

पांवटा साहिब की सन फार्मा इकाई में कार्यरत दीप्ति के पिता तपेंद्र कपूर और मां कांता कपूर ने बताया कि उन्हे अपनी बेटी की सफलता पर गर्वौर बेहद खुशी है। दीप्ति कपूर ने दून वैली स्कूल पांवटा साहिब से 10वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद नाहन संस्कृत कॉलेज में दाखिला लिया। प्राक शास्त्री-1 और प्राक शास्त्री-2 में भी स्वर्ण लेने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) का टेस्ट निकाला। जहां से इसी वर्ष बीए (संस्कृत) ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में चार स्वर्ण समेत सात पदक लेने वाली दीप्ति ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उधर, दीप्ति कपूर ने बताया कि इस सफलता से वह खुश हैं। शिक्षा के लिए बीएचयू में बेहतरीन माहौल रहता है।