Himachal Breaking: हिमाचल के CM सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइज़र गोकुल बुटेल ने छोड़े सभी वेतन-भत्ते, सिर्फ़ 1 रुपये लेंगे वेतन ddnewsportal.com

Himachal Breaking: हिमाचल के CM सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइज़र गोकुल बुटेल ने छोड़े सभी वेतन-भत्ते, सिर्फ़ 1 रुपये लेंगे वेतन ddnewsportal.com

Himachal Breaking: हिमाचल के CM सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइज़र गोकुल बुटेल ने छोड़े सभी वेतन-भत्ते, सिर्फ़ 1 रुपये लेंगे वेतन

आर्थिक संकट के बीच हिमाचल के CM सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइज़र (आईटी) गोकुल बुटेल ने बड़ा ऐलान किया है। बुटेल को अढाई लाख रुपए मासिक वेतन व भत्तों को छोड़ने का फैसला लिया है। इस फैसले की सराहना हो रहि है और माना जा रहा है कि सरकार को आर्थिक संकट से उबारने के लिए और भी कई नेता इस दिशा में बढ़ सकते हैं। 


जानकारी के मुताबिक सीएम सुक्खू के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। उन्होने प्रदेश के आर्थिक संकट के बीच एक वर्ष के लिए सभी वेतन और भत्ते छोड़ दिये हैं। वह अब सिर्फ़ 1 रुपये लेंगे वेतन लेंगे। गोकुल बुटेल की डिक्लेरेशन के बाद प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। 
गोर हो कि पिछले कुछ समय से सरकार पर फिजुल खर्ची के आरोप कर्मचारी संगठन और विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे थे। इसी बीच बुटेल का ये फैसला आया है जिसकी सराहना है रही है। बुटेल इस वर्ष एक जनवरी से 31 दिसंबर तक अब वेतन के तौर पर मात्र एक रुपये लेंगे।