HP Weather Update: अभी नही मिलेगी राहत, पांच दिनों तक हीटवेव जारी... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अभी नही मिलेगी राहत, पांच दिनों तक हीटवेव जारी... ddnewsportal.com

HP Weather Update: अभी नही मिलेगी राहत, पांच दिनों तक हीटवेव जारी...

हिमाचल प्रदेश में भीषण लू से अभी राहत नही मिलने वाली। अगले चार-पाँच दिनों तक हीटवेव जारीषरहने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से जताया गया है। राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों कई में प्रचंड गर्मी जारी है। माैसम विज्ञान केंद शिमला की ओर से 28 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में चटक धूप खिलने से पारा और चढ़ने की संभावना है। राज्य के 10 जिलों के कई भागों में पांच दिनों पर हीटवेव जारी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को नेरी में अधिकतम तापमान 42.2, ऊना 42.4, बिलासपुर 40.8 व हमीरपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इन जिलों के लिए है हीटवेव का अलर्ट-

माैसम विभाग ने 22 से 26 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमाैर जिले के कई भागों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने के लिए हल्के, हल्के रंग वाले, ढीले, सूती कपड़े पहनने सहित अपने सिर को ढकने, कपड़ा, टोपी या छाते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।