HP Weather Update: 27 अगस्त तक बारिश का दौर, इन तारीखों को सिरमौर सहित 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: 27 अगस्त तक बारिश का दौर, इन तारीखों को सिरमौर सहित 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के कई भागों में 27 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। राज्य के कई भागों में 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 व 27 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमाैर जिले में अलग-अलग दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। विभाग और प्रशासन ने इस दौरान सतर्क रहने का जनता और पर्यटकों से आह्वान किया है। नदी नालों से भी दूर रहने की अपील की गई है।
उधर, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को माैसम तो साफ रहा लेकिन दुश्वारियां बरकरार हैं। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से गुरुवार शाम तक एक नेशनल हाईवे सहित 347 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 281 बिजली ट्रांसफार्मर व 145 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 164 व कुल्लू में 123 सड़कें बंद हैं। ऊना में ग्राम पंचायत थनाकलां के गांव पनेड में करतार चंद पुत्र निका राम के मकान के पास भूस्खलन हुआ है। इससे घर को खतरा पैदा हो गया है।
बता दें कि प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 21 अगस्त तक 287 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 346 लोग घायल हुए हैं। 38 लोग अभी भी लापता हैं। इस दाैरान 138 लोगों की सड़क हादसों में माैत हुई है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 3,267 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 2,597 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,806 पालतु पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 2,28,226.86 लाख रुपये पहुंच गया है।