HP Weather Update: हिमाचल में येलो अलर्ट, तीन दिनों तक आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि सहित वर्षा के आसार ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में येलो अलर्ट, तीन दिनों तक आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि सहित वर्षा के आसार  ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में येलो अलर्ट, तीन दिनों तक आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि सहित वर्षा के आसार

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत नही देने वाला है। राज्य के लिए फिर से बारिश, आधी तुफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं। बैक टू बैक इन पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से प्रदेश

में कल से तीन दिनों का आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि सहित वर्षा व बर्फबारी होने के आसार हैं। मंगलवार रात्रि से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जबकि 5 अप्रैल को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ मौसम पर असर डालेगा, जिससे 3, 4 व 5 अप्रैल को कुछ स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने का अंदेशा बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के मुताबिक आगामी चार दिनों में हिमाचल में बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे बुधवार से प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बारिश पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं प्रदेश के निचले इलाकों और मध्यवर्ती इलाकों में भी इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 7 अप्रैल से मौसम के साफ होने की संभावनाएं हैं।