HP Weather Update: मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, अब 29 जून तक इन 9 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट... ddnewsportal.com
HP Weather Update: मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, अब 29 जून तक इन 9 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। इस अलर्ट के मुताबिक राज्य में 29 जून तक बारिश लगातार जारी रहेगी। विभाग का कहना है कि 25 से 27 जून तक तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान कई स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 23, 24, 28 और 29 जून को कई स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए अलग-अलग दिनों में भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला व सोलन जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में विभाग और प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही घर से जरुरी हो तभी निकले, वरना यात्रा स्थगित की जा सकती है।
