HP Weather Update: आज सिरमौर सहित इन चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कल-परसों येलो अलर्ट... ddnewsportal.com
                                HP Weather Update: आज सिरमौर सहित इन चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कल-परसों येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में माॅनसून की बारिश एक बार फिर कहर बनकर बरप रही है। सोमवार तड़के मंडी जिले में जनलेवा बारिश ने बड़ी हानि की है। अब अगले तीन दिन तक चार जिलों में बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार को फिर से 4 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि गुरुवार से मौसम थोड़ा नर्म पड़ेगा, लेकिन कई जिलों में 2 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को 4 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर, गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व सिरमौर, जबकि शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व कुल्लू में यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जिलों में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा।

बता दें कि राज्य में एक बार फिर मानसून की बारिश आफत बनकर बरसी है। खासतौर पर जिला मंडी में एक बार फिर से आसमानी आफत ने यहां 3 लोगों की जिंदगी को लील दिया है, जबकि कई घायल और दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य परिचालन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक मात्र 24 घंटों में 6 लोगों की मौत, एक लापता हुआ है, जबकि 15 करोड़ रुपए की चपत लगी है। मंडी में 3, जबकि हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं जिला शिमला में एक व्यक्ति लापता भी हुआ है। मंडी में बादल फटने की घटना ने कहर बरपाया है और यहां 4 नालों ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसमें सैंकड़ों गाड़ियां चपेट में आ गईं। 2 लोगों के शव गाड़ियों के नीचे बुरी तरह से दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। यहां राहत व बचाव कार्य के लिए पहले से ही टीमें मुस्तैद हैं।