Himachal News: हिमाचल में सस्ती हवाई उड़ान, टूरिस्ट्स को इस रूट पर मिली ये खास सौगात... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में सस्ती हवाई उड़ान, टूरिस्ट्स को इस रूट पर मिली ये खास सौगात... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में सस्ती हुई हवाई उड़ान, टूरिस्ट्स को इस रूट पर मिली ये खास सौगात...

हिमाचल प्रदेश में हवाई उड़ान सस्ती हुई है। ये सौगात सरकार की तरफ से पर्यटकों को मिली है। सैलानियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा उपलब्ध करवाई है। दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला (गगल) के लिए अलायंस एयर की दैनिक उड़ान उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि शिमला-धर्मशाला-शिमला उड़ान की सभी सीटों के किराये पर सब्सिडी राज्य सरकार वहन कर रही है। इस रूट पर किराया प्रति सीट 3000 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है।


पर्यटकों के लिए उड़ान योजना के तहत पवन हंस हेलिकाप्टर सेवा की उड़ानें चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से रामपुर, मंडी, कुल्लू और धर्मशाला के लिए उपलब्ध हैं। पर्यटक कसौली, शिमला, चायल, नारकंडा और किन्नौर जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। कांगड़ा घाटी, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, पालमपुर, डलहौजी, खज्जियार और चंबा के लिए भी सड़क मार्ग खुले हैं। अमित कश्यप का कहना है कि भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग से यात्रा के लिए कुछ स्थानों पर समस्या है, लेकिन वहां भी सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है।