Paonta Sahib: होला महल्ला पर आ रहे हैं पाँवटा साहिब तो ये नक्शा जरूर देख लें, बचाएगा आपको ट्रैफिक जाम से ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होला महल्ला पर आ रहे हैं पाँवटा साहिब तो ये नक्शा जरूर देख लें, बचाएगा आपको ट्रैफिक जाम से ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होला महल्ला पर आ रहे हैं पाँवटा साहिब तो ये नक्शा जरूर देख लें, नगर परिषद ने बड़े-छोटे वाहनों के लिए चिह्नित किए ये स्थान...

पाँवटा साहिब में आयोजित हो रहे होली मेले/होला महल्ला के लिए प्रशासन और नगर परिषद ने तैयारियाँ पूरी कर ली है। मेले में बाहरी राज्य और हिमाचल के अलग-अलग स्थानों से आने वाले लोगों और संगतों को वाहनों के जाम का सामना न करना पड़े,

इसके लिए एसडीएम एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे गुंजित सिंह चीमा ने पुलिस के साथ मिलकर इसके लिए प्लान बनाया है। छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए नगर परिषद ने स्थान चिन्हित कर दिए हैं। ताकि किसी भी प्रकार जाम की स्थिति न बनें। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल हर प्वाइंट पर अपनी सेवाएं देगा। 


एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर दी है। वीआईपी पार्किंग को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए कुल 11 पार्किंग स्थान चिन्हित किये गए हैं। इनमे पार्किंग नंबर-1 देईजी साहिबा मंदिर मैदान में बड़े वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-2 सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मैदान वार्ड नंबर-9 में हल्के वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-3 डीएवी स्कूल मैदान वार्ड नंबर-9 में हल्के वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-4 खुराना प्लाॅट नियर प्रियांशी हॉस्पिटल देवीनगर रोड़ पर छोटे वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-5 बांगरण चौक पर दुग्गल पार्किंग छोटे वाहनों

के लिए, पार्किंग नंबर-6 वाई प्वाइंट नियर रोहिला आर्ट छोटे वाहनो के लिए, पार्किंग नंबर-7 आईसीआईसीआई बैंक नियर वाई प्वाइंट, पार्किंग नंबर-8 सब्ज़ी मंडी भारी वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-9 डिग्री कॉलेज ग्राऊंड हेवी वाहनों के लिए, पार्किंग नंबर-10 कन्या स्कूल छोटे वाहनों के लिए तथा पार्किंग नंबर-11 एमसी काम्प्लेक्स नियर विश्वकर्मा चौक छोटे वाहनों के लिए चयनित की गई है। इसके अलावा वीआईपी पार्किंग नगर परिषद के रामलीला मैदान और यमुनाघाट पर रहेगी।