Himachal Education News: प्लस वन और टू के पाठ्यक्रम को लेकर हुआ बड़ा निर्णय ddnewsportal.com
Himachal Education News: प्लस वन और टू के पाठ्यक्रम को लेकर हुआ बड़ा निर्णय, अब इस महत्वपूर्ण विषय का पाठ होगा शामिल...
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब 11वीं व 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पाठ जुड़ने जा रहा है। खबर इसलिए भी सुखद है कि यह पाठ यदि बच्चे सही तरीके से स्कूल टाइम में ही पढ़ और समझ लेंगे तो आने वाले समय में सुरक्षा को लेकर समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा
दरअसल, प्लस वन और टू के सिलेबस में बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। परिवहन विभाग शिक्षा विभाग की मदद से यह पाठ्यक्रम 11वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए शुरू करेगा। मौजूदा समय में छठी से 12वीं तक के बच्चों को पहले ही सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का
कहना है कि 12वीं पास करने के बाद बच्चा 18 साल का हो जाता है और वह गाड़ी चलाने के लिए लाइसैंस बनाने के लिए भी आवेदन करता है। इसलिए उसके लिए यह जरूरी है कि सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी उसे हो। इसलिए यह पहल की जा रही है। अभी तक कक्षा छठी से 12वीं तक बेसिक चीजों की जानकारी दी जाती है। कक्षा 11वीं व 12वीं में यातायात नियम व सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे पढ़ाया जाएगा।
परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में अब कक्षा 11वीं व 12वीं में भी सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल किया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया चली है। शिक्षा विभाग की मदद से इसे शुरू किया जाएगा। जल्द ही पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा।