HP Multi Task Workers: PWD के मल्टी टास्क वर्कर्स को बजट में मिलेगी राहत... ddnewsportal.com

HP Multi Task Workers: PWD के मल्टी टास्क वर्कर्स को बजट में मिलेगी राहत... ddnewsportal.com

HP Multi Task Workers: PWD के मल्टी टास्क वर्कर्स को बजट में मिलेगी राहत, चर्चा के दौरान सीएम करेंगे घोषणा...

हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्करों वर्करों को सरकार राहत देने की तैयारी में है। बजट में ये कैटेगरी छूट गई है। ऐसे में इनको राहत देने के लिए लोक निर्माण

विभाग, वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पर चर्चा के दौरान इनका मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह कह चुके हैं कि बजट में कई चीजें छूट गई है। इस विषय पर विधानसभा में स्थिति स्पष्ट की जानी है।
हिमाचल में चार हजार से ज्यादा मल्टी टॉस्क वर्कर है। इन वर्करों को सरकार से उम्मीद थी कि बजट में उनके लिए कुछ न कुछ

मिलेगा। इन लोक निर्माण मंत्री ने इन वर्करों को आश्वस्त भी किया था। अब बजट पर चर्चा के दौरान इनके लिए घोषणा की जा सकती है। इन वर्करों को 4500 के करीब मानदेय मिलता है। इन वर्करों को लोक निर्माण विभाग के मंडल व उपमंडल स्तर पर तैनात किया गया है। आपदा के समय में इन वर्करों ने युद्द स्तर पर काम किया है। ये वर्कर अब सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं।