HRTC News: परिवहन निगम ने दिव्यागों के सफर को लेकर किया संशोधन, अब ये सीटें आरक्षित... ddnewsportal.com
HRTC News: परिवहन निगम ने दिव्यागों के सफर को लेकर किया संशोधन, अब ये सीटें आरक्षित...
HRTC यानि हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने दिव्यांग के सफर को लेकर फैसले में संशोधन किया है। निगम की साधारण बसों में अब दिव्यांगों के लिए 10 व 11 नंबर सीट आरक्षित होगी। इससे पहले निगम की बसों में यह नंबर 2 और 3 नंबर होता था लेकिन निगम प्रबंधन ने इसे अब बदल दिया है। निगम प्रबंधन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांगजनों का एक
प्रतिनिधिमंडल निगम प्रबंध निदेशक से मिला था और बताया कि प्रदेश भर में दिव्यांगजनों के लिए 2 और 3 नंबर सीट अरामदायक नहीं है। इन सीटों पर सोना भी मना है। बसों में सवारियां चढ़ती और उतरी रहती हैं, जिससे दिव्यांगों को परेशानी आती है, ऐसे में दिव्यांगों ने यह सीट बदलने की मांग निगम प्रबंधन से की थी। जिस पर निगम प्रबंधन ने अब सीट नंबरों को बदल दिया है। प्रबंधन निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन के दिव्यांगजनों की मांग आई थी कि 2 और 3 नंबर से सीट को बदला जाए क्योंकि यह सीट उनके लिए आरामदायक नहीं है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से सीटों को बदल कर 10 व 11 किया गया है।