Himachal News: इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल को दूसरा स्थान ddnewsportal.com

Himachal News: इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल को दूसरा स्थान ddnewsportal.com

Himachal News: इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल को दूसरा स्थान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना ‘प्रॉसिक्यूशन पिलर’ के सफल कार्यान्वयन में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल करने पर राज्य के अभियोजन विभाग को बधाई दी। विभाग को हाल ही में दिल्ली में अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम/आईसीजेएस में ‘गुड प्रेक्टिसिज़’ पर आयोजित 5वें सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया।


इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका ने आज यहां ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की गरिमामय उपस्थिति में गृह सचिव अभिषेक जैन और अभियोजन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अभिषेक जैन ने मुख्यमंत्री को आईसीजेएस कार्यक्रम और अखिल भारतीय ई-प्रोसिक्यूशन पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि विभाग भविष्य में भी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय दिलाया जा सके।