HP Cabinet News: साल के पहले ही दिन हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, होंगे ये बड़े फैसले! ddnewsportal.com
HP Cabinet News: साल के पहले ही दिन हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, होंगे ये बड़े फैसले!
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार नव वर्ष के पहले ही दिन कैबिनेट बैठक करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस नए वर्ष में सीएम सुक्खू नई सौगात दे सकते हैं। इसके लिए उनकी तरफ से पहली जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक से प्रदेश के कर्मचारी और पैंशनर राज्य सरकार से 5 फीसदी डीए मिलने की सौगात का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मौजूदा वित्तीय हालात ठीक नहीं हैं, जिससे प्रदेश सरकार को कर्मचारी एवं
पैंशनरों की लंबित वित्तीय अदायगियां करने में परेशानी आ रही है। मंत्रिमंडल बैठक में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है। इसके तहत विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गैस्ट फैकल्टी के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है। इसी तरह से विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है। इस बैठक में दो नये मंत्री भी शामिल होंगे। हालाँकि इन मंत्रियों को अभी विभाग नहीं बांटे गये है।