Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति की कमान तीसरी बार इनको ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति की कमान तीसरी बार इनको ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति की कमान तीसरी बार इनको

कॉलोनी में विकास कार्य का दम पर फिर से हुआ पूरी कार्यकारिणी का चयन

पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति कुन्जा मतरालियो (रजि.) पाँवटा साहिब का पुर्नगठन वार्ड सदस्या छोंटी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें डाॅ गुलाब सिंह मांटा व उनकी पूरी

कार्यकारिणी को पुन: दायित्व सौंपा गया। उल्लैखनीय है कि डा. गुलाब सिह मांटा को तीसरी बार पहाड़ी विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इस समिति के गठन से पहले कॉलोनी में न तो पक्के रास्ते थे, न ही उचित बिजली व पानी की व्यवस्था थी।

यहीं नहीं कॉलोनी में जगह जगह कचरे के ढेर लगे होते थे। समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह मांटा व उनकी कार्यकारिणी ने अपनी दूढ इच्छा शक्ति राजनीति ग्राम पंचायत व सरकार के प्रतिनिधियों से मधुर सम्बन्ध की बजह से कॉलोनी के अंदर पक्के रास्तों का

निर्माण, स्ट्रीट लाइट बिजली व सार्वजनिक हैण्ड पम्प स्थापित कराये गये। समिति के प्रयासों से ही आज स्वच्छता की दृष्टि से कूड़ा-कचरे उठाने की गाड़ी की व्यवस्था कराई है। यही वजह है कि डा. गुलाब सिंह मांटा को सर्वसमति से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया।