Paonta Sahib: मदमस्त हाथियों ने तोड़ डाला ट्यूबवेल, गेंहूँ की फसल भी की तबाह, इस इलाके के किसान परेशान... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मदमस्त हाथियों ने तोड़ डाला ट्यूबवेल, गेंहूँ की फसल भी की तबाह, इस इलाके के किसान परेशान...
पाँवटा साहिब के किसान आजकल हाथियों के आतंक से परेशान है। आलम ये है कि हाथियों ने जहां गेंहू की कईं बीघा फसल तबाह कर दी है वहीं एक किसान का ट्यूबवेल भी तोड़ दिया है जिससे किसान खासे परेशान है। मामला बहराल पंचायत का है। यहां के गांव में हथियों ने खासा आतंक मचा रखा है। सूचना पर जायजा लेने वन विभाग के अधिकारी अमरीक सिंह मौके पर पंहुचे।
अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पाँवटा साहिब इकाई जसविंदर सिंह बिलिंग, किसान सतनाम सिंह उपप्रधान, इक़बाल सिंह, गुरशरण सिंह, प्रदीप सिंह आदि किसानों ने कहा कि वह डीएफओ पांवटा साहिब से इस नुकसान के मुआवजे की माँग करते है और वन विभाग को चेताया है कि यदि अब जंगली जानवर किसानो की फसल या उनकी किसी भी निजी सम्पत्ति को नुक़सान पहुचाते है तब गांव बहराल के किसान भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से डीएफओ ऑफिस का घेराव करेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी।