Paonta Sahib: एरियर किस्त और मंहगाई भत्ता न मिलने से पेंशनर्स नाराज, बैठक कर जताया रोश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एरियर किस्त और मंहगाई भत्ता न मिलने से पेंशनर्स नाराज, बैठक कर जताया रोश  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एरियर किस्त और मंहगाई भत्ता न मिलने से पेंशनर्स नाराज, बैठक कर जताया रोश

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में कईं मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम वरिष्ठतम, सामाजिक सदस्य ज्ञान चन्द शर्मा के 22 जनवरी को निधन के कारण शोक प्रस्ताव पारित किया तथा एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
सदन ने 27 जनवरी को नाहन में जिला कार्यकारिणी के गठन पर प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा, उनकी टीम विशेष रूप में हरिदत्त शर्मा जिनकी देखरेख में चुनाव हुआ, का धन्यवाद किया गया। यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश के सभी निर्णय का पाँवटा इकाई पूर्ण समर्थन व सहयोग करेगी। 


अपनी चिर परिचित व लम्बे समय से लम्बित मांगो पर इस सरकार की निष्क्रियता पर रोष प्रकट किया गया। मंहगाई भत्ते की 4% किस्त का 7/22 से 3/24, 4% 1/23 से 9/24 तक के 21-21 माह के ऐरियर  बकाया हैं तथा 4%, 4%, व 3% कुल 11% की तीन किस्त क्रमशः 7/23, 1/24 व 7/24 से भी दी जानी शेष हैं। 
जनवरी 16 से जनवरी 22 तक सेवानिवृति वाले पेंशनर्स का देय बकाया भी लम्बित है। 8-9-22 के आदेशानुसार जो पेंशन निर्धारण के केस है तथा महालेखाकार कार्यालय में पिछले दो वर्ष से लम्बित है उन पर उपरोक्त कार्यालय कुन्डली मारे बैठा है, वह भी बड़ा निन्दनीय है। 


चिकित्सा बिलों की अदायगी तो इस सरकार के कार्यकाल में हो ही नहीं रही है। इस विषय में घोषणा होती रहती है कि शीघ्र बजट प्रावधान किया जा रहा है परन्तु केवल घोषणा ही रह जाती हैं। इस अवस्था में चिकित्सा बिलों का न मिलना पेंशनर्स के साथ घोर अन्याय है। चिकित्सा भत्ता भी पंजाब पद्दति पर 1000 रूपये प्रति माह करने की चिर लम्बित मांग पूर्ण नहीं की गई है। पेंशनर्स को बड़ी आशा थी कि 25 जनवरी को हिमाचल दिवस के अवसर पर कुछ वित्तीय लाभ की घोषणा की जाएगी परन्तु पूर्ण निराशा हाथ लगी। इसके साथ ही बैठक में
वार्ड नं 3 में पानी निकासी की समस्या पर परिषद् द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर भी रोश जताया गया।