Paonta Sahib: बेटे वेदांत के जन्मदिन पर बांटी खुशियाँ, समाजसेवी प्रदीप चौहान ने कुछ इस तरह मनाया बर्थ डे... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: बेटे वेदांत के जन्मदिन पर बांटी खुशियाँ, समाजसेवी प्रदीप चौहान ने कुछ इस तरह मनाया बर्थ डे...

मजदूरों की आवाज बुलंद करने वाले समाज सेवक प्रदीप चौहान ने अपने पुत्र के जन्म दिन पर खुशियाँ बांटी। अपने बेटे वेदांत चौहान के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने 67 बच्चों (लड़के और लड़कियों) को कॉपी, पैन, पेंसिल आदि सामान वितरित किया। इस मौके पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।

प्रदीप चौहान ने कहा कि उनका मानना है — “जीवन का असली सुख दूसरों की मदद करने में है।” उन्होंने आगे कहा कि चाहे अपना परिवार हो या समाज का कोई अन्य व्यक्ति, वे सबको अपना समझते हैं और हर दुख-सुख में सहयोग करना अपना कर्तव्य मानते हैं।

स्थानीय लोगों ने भी प्रदीप चौहान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल एक सच्चे समाजसेवी हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। बच्चों के बीच खुशियाँ बांटने से अच्छा जन्मदिन मनाना और क्या हो सकता है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    