Paonta Sahib: जेसीबी चलाकर दिन दहाड़े तोड़ दिया 20 लाख से निर्मित भव्य पार्क, नगर परिषद-विधायक ने मांगी कार्रवाई, पढें आखिर क्या है मसला... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जेसीबी चलाकर दिन दहाड़े तोड़ दिया 20 लाख से निर्मित भव्य पार्क, नगर परिषद-विधायक ने मांगी कार्रवाई, पढें आखिर क्या है मसला... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जेसीबी चलाकर दिन दहाड़े तोड़ दिया 20 लाख से निर्मित भव्य पार्क, नगर परिषद-विधायक ने मांगी कार्रवाई, पढें आखिर क्या है मसला...

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मे निर्मित भव्य पार्क को दिनदहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर तहस-नहस करने का मामला सामने आया। इस मामले को लेकर अब नगर परिषद और स्थानीय विधायक ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार से मिले 20 लाख बजट से तैयार पार्क को जेसीबी चला कर नष्ट करने का मामला गर्मा गया है। तैयार पार्क को क्षतिग्रस्त करना प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए भी एक तरह से खुली चुनौती मानी जा रही है। पार्क तोड़ने वाले मुद्दे पर नगर परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद स्थानीय विधायक की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम और डीएसपी पांवटा साहिब से मिला।

पूर्व ऊर्जा मंत्री व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि कानून को ठेंगा दिखाने वालों पर उचित कार्रवाई और पार्क मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, जिलाधीश और एसपी सिरमौर से भी मिलेंगे। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में एक स्थानीय व्यक्ति ने प्लाटिंग करवाई थी। इसमें बद्रीपुर वार्ड-एक में 17 प्लाॅट बना कर बेचे गए थे। अब उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

नियमानुसार दस से अधिक प्लाॅट होने पर पार्क के लिए स्थान छोड़ा जाता है। पार्क के लिए छोड़ी गई भूमि पर नजर परिषद ने केंद्र सरकार की योजना के तहत मिले 20 लाख बजट से तैयार किया गया। इससे वार्ड के बुजुर्गों और छोटे बच्चों को बेहतर स्थल भ्रमण व टहलने के लिए मिलने वाला था, लेकिन दिवाली के दिन पूरे षड़यंत्र के तहत कुछ लोगों ने दो जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और दर्जनों लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर तैयार पार्क का गेट, बेंच, पेड़-पौधे, शैड निर्माण और टाइलनुमा पथ तोड़ दिया है।

विधायक ने कहा कि पार्क तोड़ कर सामान चोरी कर लिया गया है। नगर परिषद की विशेष बैठक के उपरांत एसडीएम और डीएसपी पांवटा साहिब से मिले। सरकारी संपत्ति को क्षति और चोरी का मामला दर्ज किया जाए। मामला दर्ज कर इसमें उचित जांच जी मांग रखी गई है।

नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद मधुकर डोगरी और मनोनीत पार्षद चंद्र मोहन शर्मा समेत पार्षदों ने कहा कि वार्ड एक में तैयार नए पार्क को क्षतिग्रस्त करने का मामला बेहद गंभीर है। इस तरह गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि किसी भी तरह का एतराज था तो पार्क का कार्य शुरू होने से अवगत कराया जाता। नियम कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए थी। पार्क तोड़ने और सामान ले जाने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए। आरोपियों से क्षतिपूूर्ति करवाई जाए। इस दौरान पार्षद मधुकर डोगरी, सीमा देवी, रविंद्र पाल सिंह, ममला सैनी, दीपक कुमार, अंजला भंडारी, राजरानी, दीपा शर्मा, मनोनीत पार्षद चंद्र मोहन शर्मा, असगर अली समेत पार्षद आदि मौजूद रहे।

उधर, नगर परिषद पांवटा साहिब की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने कहा कि इस मामले को लेकर परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई। बद्रीपुर में पूरी तरह तैयार पार्क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसकी शिकायत डीएसपी पांवटा साहिब और स्थानीय पुलिस थाना में कर दी गई है। नियम-कानून को तोड़ने और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि बद्रीपुर पार्क मामले को लेकर स्थानीय विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष समेत प्रतिनिधिमंडल मिला है। इस मामले में उन्होंने अपना पक्ष रखा है। मामले में आगामी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।