सैमसंग के ये दो सस्ते 5G स्मार्टफोन देंगे कड़ी टक्कर ddnewsportal.com
सैमसंग के ये दो सस्ते 5G स्मार्टफोन देंगे कड़ी टक्कर
आप भी जानिए खूबी, फरवरी माह मे हो सकते हैं लांच
5G स्मार्टफोन का बाजार अब चरम पर पंहुच रहा है। ऐसे मे हर कंपनी प्रतिस्पर्धा की दौड़ मे दूसरी कंपनियों से आगे निकलना चाहती है। इसलिए नये फोन खूबियों के साथ साथ सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सैमसंग के दो सस्ते 5G स्मार्टफोन अगले माह यानी फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy A33 5G और Samsung Galaxy A13 5G होंगे। दोनों ही
Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन हैं। यह दोनों Samsung के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन होंगे। लीक हुई रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy A13 5G को 15,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Samsung Galaxy A33 5G को 20,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा। Samsung के इन सस्ते 5G स्मार्टफोन की सीधी टक्कर Realme और Xiaomi के स्मार्टफोन से होगी।
Samsung Galaxy A33 5G के स्पेसिफिकेशन्स-
Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन में एक 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन IP67 रेटिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के साथ आएगा। Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा 13 MP सेल्फी कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 3.5mm हेडफोन दिया गया है।
Samsung Galaxy A13 5G के स्पेसिफिकेशन्स-
वहीं, Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टटफोन को MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में एक 6.5 इंच इनफिनिटिव V डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल होगा। फोन में 90Hz एडॉप्टिव रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एंड्राइड 11 पर काम करेगा। Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।