सिरमौर- पहली मर्तबा दूरबीन से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन ddnewsportal.com

सिरमौर- पहली मर्तबा दूरबीन से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन ddnewsportal.com
Demo Pic फोटो: साभार गूगल।

सिरमौर- पहली मर्तबा दूरबीन से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन

जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की उपलब्धि, हिम केयर योजना के तहत मरीज को मिला लाभ।

जिला सिरमौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में पहली दफा दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट का

सफल ऑपरेशन हुआ है। इसमे अहम बात यह भी है कि हिम केयर योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति का यह ऑपरेशन मुफ्त में हुआ है। इस उपलब्धि के बाद जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन खुश नजर आ रहा है तो वही दूरदराज के क्षेत्र से आए तपेंद्र ने भी दूरबीन के माध्यम से सफल ऑपरेशन के बाद दर्द से राहत की सांस ली। सफल ऑपरेशन के बाद टीम सदस्य ऑर्थो के डॉक्टर नवीन गुप्ता ने बताया कि दूरबीन के माध्यम से एक रोगी के घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का यह ऑपरेशन नाहन अस्पताल में पहली मर्तबा हुआ है और हिम केयर

कार्ड के माध्यम से रोगी का यह निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन या तो पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में होते हैं या फिर 32 सेक्टर के हॉस्पिटल में किए जाते हैं। लेकिन उनकी टीम की कड़ी मेहनत के बाद दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी नाहन अस्पताल में पहली बार हुई है। 
डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद पीड़ित तपेंद्र ने बताया कि वह 26 जनवरी को एक दुर्घटना का शिकार हुए थे जिसके बाद उनके घुटने के लिगामेंट में समस्या

आई थी। उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में जांच करवाई लेकिन बावजूद इसके कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद वह नहान के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां पर इनका दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है और उन्होंने दर्द से राहत पाई। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि उनका इलाज हिम केयर योजना के तहत हुआ और उन्हें एक भी पैसा अपने इलाज के लिए खर्च नहीं करना पड़ा। बहरहाल, डाॅ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की उपलब्धि की फेरहिस्त में एक और कार्य जुड़ गया है।