यहाँ XUV गाड़ी मे हो रही थी हेरोइन की तस्करी ddnewsportal.com

यहाँ XUV गाड़ी मे हो रही थी हेरोइन की तस्करी ddnewsportal.com

यहाँ XUV गाड़ी मे हो रही थी हेरोइन की तस्करी 

पुलिस ने रोका जांच को तो मिली 18.18 ग्राम स्मैक, आरोपी गिरफ्तार

पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल मे स्मैक का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। यहां पर अब वीआईपी गाड़ियों मे भी हेरोइन की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। खत रात को पुलिस ने नाहन-पांवटा साहिब एनएच टर सुखचैनपुर के पास एक XUV गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद की है  पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को

पुलिस की टीम एनएच पर नाके पर थी। इस दौरान एक XUV-500 गाड़ी एपची17जी-0999 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमे उक्त स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद स्मैक सहित चालक मंजीत सिंह निवासी कोटड़ी व्यास को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि यदि कोई अवैध गतिविधियों मे संलिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगी।