कमरउ तहसील की 19 मे से 9 पंचायतें ओपन ddnewsportal.com

कमरउ तहसील की 19 मे से 9 पंचायतें ओपन ddnewsportal.com

कमरउ तहसील की 19 मे से 9 पंचायतें ओपन

महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार ढूंढने मे कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

पंचायत चुनाव के प्रधान पद के आरक्षण के रोस्टर मे गिरिपार क्षेत्र के तहसील कमरउ मे इस बार 9 पंचायतें ओपन है। बाकी की 10 पंचायतें महिला, ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वर्ष 2005 मे उक्त तहसील में सिर्फ 4 पंचायतें ही ओपन थी। हालांकि इस बार भी उम्मीद के अनुरुप सीटे ओपन न होने के कारण ज्यादाता पंचायतों मे चाहवानों के समीकरण गड़बड़ा गए है। जानकारी के मुताबिक कमरउ तहसील के अंर्तगत कुल 19 पंचायतें पड़ती है। जिसमे से कांटी मश्वा, पोका, कठवार, जामना, माशू, शावगा, कमरऊ, बलदुआ बोहल और भजौन पंचायते ओपन है। कंई पंचायतों मे तो चौथी बार भी महिला के लिए सीट आरक्षित हुई है। चाहवानों की उम्मीदों पर पानी फैरते रोस्टर के बाद अब पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों के चयन मे भी दिक्कतें सामने आ रही है। तहसील की ग्राम पंचायत दुगाना, शिल्ला, ठोंठा जाखल, टटियाणा, शरली मानपुर, बड़वास आदि ऐसी पंचायतें है जिनमे महिला आरक्षित सीट के लिए प्रत्याशियों के चयन मे कार्यकर्ताओं के पसीने छूट रहे है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के पदाधिकारियों ने तो कार्यकर्ताओं को फील्ड मे दौड़ा दिया है कि जीताऊ उम्मीदवारों की तलाश करें लेकिन कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी चयन मे काफी

पसीना बहाना पड़ रहा है। दोनो ही प्रमुख दलों का समीकरण आरक्षण ने गड़बड़ा दिया हैं। वहीं कई पंचायतों मे आरक्षण के कारण चाहवानों की उम्मीदें धराशई हो गई है। कुछेक पंचायतों मे पहले ही चर्चा मे
आए कुछ प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी परन्तु सीट आरक्षित होने पर उनकी इच्छाएं दफन हो गई है।