मंडी मे दर्दनाक सड़क हादसे मे 7 मजदूरों की मौत ddnewsportal.com

मंडी मे दर्दनाक सड़क हादसे मे 7 मजदूरों की मौत ddnewsportal.com
फोटो: ANI

मंडी मे दर्दनाक सड़क हादसे मे 7 मजदूरों की मौत

बिहार से मजदूरी करने हिमाचल पंहुचे थे अभागे, पुलिस जुटी आगामी कारवाई मे

प्रदेश के जिला मंडी में बीती देर रात एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में बिहार के रहने वाले 7 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया है। स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और बीती रात ही बिहार से मंडी पहुंचे थे। इन सभी मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था और इन मजदूरों ने चक्कर नामक स्थान पर उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए। वहां से इन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी। पिकअप जीप पर सवार होकर अभी यह चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के पास जीप पुलघराट स्थान पर मौजूद पुल से अनियंत्रित होकर सीधे नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 6

मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और इनके परिजनों को इस बावत सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।