HP Kisaan News: कृषि विभाग किसानों को आवंटित करेगा 800 क्विंटल गेहूं का प्रजनक बीज ddnewsportal.com
HP Kisaan News: कृषि विभाग किसानों को आवंटित करेगा 800 क्विंटल गेहूं का प्रजनक बीज
हिमाचल प्रदेश में गेहूं के बीज का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग इस वर्ष 800 क्विंटल प्रजनक बीज जिलों को आवंटित करेगा। यह जानकारी देते हुए कृषि सचिव सी पालरासू ने बताया कि इस साल गेहूं के प्रजनक बीज का दाम 7050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जिसे विभाग के फार्मों और पंजीकृत
किसानों को वितरित किया जा रहा है। गेहूं के प्रमाणित बीज पर सरकार 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दे रही है।