आखिरकार एक वरिष्ठ एचएएस अफसर का क्यों चढ़ा इतना पारा ddnewsportal.com
आखिरकार एक वरिष्ठ एचएएस अफसर का क्यों चढ़ा इतना पारा
सरकार के राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष को ही मार दिया मुक्का, एफआईआर दर्ज...
ऐसा क्या हुआ कि हिमाचल प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ एचएएस अफसर का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष को मुक्का मार डाला। इस हमले से अध्यक्ष रमेश गंगोत्रा के नाक, मुंह और होंठ में चोटें आई हैं। गंगोत्रा ने छोटा शिमला थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में गंगोत्रा ने आरोप लगाया कि वह बीते सोमवार को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय के कमरे में गए। करीब 10 मिनट बाद कमरे में आयोग सचिव
दाखिल हुए और मारपीट की। उन्होंने चेहरे पर मुक्का मारा जिससे उनके नाक, मुंह और होंठ में चोटें आई हैं। विवाद की वजह क्या रही इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि अधिकारी ने हमला क्यों और किन परिस्थितियों में किया, यह उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल रमेश गंगोत्रा का मेडिकल करवाया गया है और छानबीन शुरू कर दी है। उधर, इस बारे में उक्त अधिकारी का फिलहाल कोई पक्ष नहीं आया है। डीएसपी, हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है।