Himachal Breaking: कोरोना के मामले बढ़ने के चलते सरकार का फैसला... ddnewsportal.com
Himachal Latest News: प्रदेश में अगले हफ्ते से कोरोना बंदिशे
फिर से मामले बढ़ने के चलते सरकार लेगी बड़ा फैसला, ये होगा अनिवार्य...
हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर फिर से सख्ती करने का मूड बना रही है। पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ने के चलते सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। इसके संकेत हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दे दिए है।
दरअसल, पिछले करीब एक सप्ताह से रौजाना 100 से 150 मामले सामने आ रहे है जबकि दो मौत भी हो चुकी है। दिनों दिन दोबारा से केस बढ़ते देख सतर्क हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में पत्रकारवार्ता में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह से हिमाचल प्रदेश में बंदिशें लगाई जाएंगी। हर व्यक्ति को मास्क अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। बावजूद इसके स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कह दिया है।