कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचने का चल रहा था गोरखधंधा ddnewsportal.com

कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचने का चल रहा था गोरखधंधा ddnewsportal.com

कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचने का चल रहा था गोरखधंधा 

पांवटा साहिब मे हुआ भांडाफोड़, कंपनी ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने तीन दुकान संचालको के खिलाफ किया मामला दर्ज

पांवटा साहिब मे जानी मानी ऑटो कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने तीन दुकानों पर छापामारी कर नकली स्पेयर पार्ट बरामद किए हैं। जिस पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक CASE FIR NO 12/21 DATED 29.1.21 under  Copy

Right Act, PS Paonta Sahib मे यह अभियोग शिकायतपत्र मनीष जिंदल, Field Officer M/S Speed Search & Security Networks, Chandigarh द्वारा पंजीकृत थाना हुआ कि 29/01/21 को वह अपने साथी कृष्णा सिंह के साथ पांवटा साहिब आया और हमें पता चला कि  M/S  Rahul Motors Vill.  भूपपुर वार्ड न0 1 पांवटा साहिब ,  M/S Jonny Motors केदारपुर वार्ड न0 2 पांवटा साहिब तथा  M/S Goel Auto Vill.  भांटावाली पांवटा साहिब, यह सब Regd.  ब्रांड  SANTRO, i-10, i-20, VERNA, EON आदि के नाम से लोकल स्पेय़र पार्टस पर हमारी कम्पनी का मार्का लगाकर नकली स्पेयर पार्टस और Hyundai के नाम से नकली पार्टस बेचते हैं, जिससे हमारी कम्पनी को तथा सरकार को आर्थिक नुकसान होता है तथा भोली-भाली जनता के साथ धोखाधड़ी होती है। हम सबसे पहले पाँवटा पुलिस साथ  M/S  Rahul Motors की दुकान चैक की, वहां से 14 PCS  नकली स्पेयर पार्टस बरामद हुए, उसके बाद हम  M/S Jonny Motors के दुकान पंहुचे, जहां से हमे  63 PCS  नकली मार्का लगे स्पेयर पार्टस बरामद हुए, फिर  M/S Goel Auto की दुकान पर गए, वहां से हमे 61 PCS नकली स्पेयर पार्टस बरामद हुए।  जिस पर मुकदमा जुर्म Copy Right Act दर्ज किया। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।