HP Weather Update: अगले 24 घंटे रहें सतर्क, बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवाएँ चलने का ऑरैंज अलर्ट  ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले 24 घंटे रहें सतर्क, बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवाएँ चलने का ऑरैंज अलर्ट   ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले 24 घंटे रहें सतर्क, बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवाएँ चलने का ऑरैंज अलर्ट 

हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी रहने वाले हैं। इसके लिए मौसम विभाग सहित राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण ने भारी बारिश व ओलावृष्टि सहित 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी भी

जारी की है। इसका अधिक असर शनिवार को रहेगा क्योंकि शुक्रवार मध्यरात्रि से मौसम करवट बदलेगा। जहां लाहौल-स्पीति जिला में 21 अप्रैल की सुबह तक मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं, वहीं चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर व शिमला जिलों में शनिवार मध्यरात्रि तक अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि होने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।

चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के उत्तरी भागों में 19 अप्रैल की मध्यरात्रि और मंडी जिला में 19 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने के आसार हैं। चम्बा, कांगड़ा कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर व शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों में 19 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बिजली व तेज हवाओं के साथ 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और तूफान आने की

संभावनाएं हैं, जबकि 20 अप्रैल को 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आएगा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर जिलों में शनिवार सुबह से रविवार दोपहर तक बिजली व 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान और लाहौल-स्पीति जिला में शनिवार से सोमवार के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावनाएं हैं।