Karvachauth News: हिमाचल में धूमधाम से मनाया करवाचौथ पर्व, सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु ddnewsportal.com

Karvachauth News: हिमाचल में धूमधाम से मनाया करवाचौथ पर्व, सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु ddnewsportal.com

Karvachauth News: हिमाचल में धूमधाम से मनाया करवाचौथ पर्व, सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु

हिमाचल प्रदेश में करवाचौथ का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा वहीं देर शाम चांद निकलने के बाद पूजा की। सुहागिन स्त्रियों ने छलनी से चांद का दीदार कर अपने पति की सलामती और लंबी आयु की कामना की। राज्य की राजधानी शिमला के रिज पर देर शाम को खासी चहल पहल रही। यहां पर विवाहित जोड़े काफी संख्या में पंहुचे और सुहागिनों ने चांद का दीदार कर व्रत खोला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने भी व्रत खोलने के बाद ली गई तस्वीर को सांझा किया। 


उधर, सिरमौर जिले में गुरू की नगरी पांवटा साहिब और शिलाई सहित छोटे छोटे गांव मे भी इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को पूजा की और रात को 8:20 बजे के बाद चांद का दीदार कर विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत खोला। अब चार दिन बाद यानि अहोई अष्टमी को भी महिलाएं बेटे की लंबी आयु के लिए इसी तरह का कठिन व्रत रखती है। उधर हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी देवीनगर पांवटा साहिब मे भी उत्तर भारत का पवित्र एवं प्रसिद्ध त्यौहार करवा चौथ बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाऊसिंग बोर्ड में महिलाओं ने पति पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के पर्व को धूमधाम से मनाया।