पांवटा के क्यारदा में पशु क्रूरता मामले मे तीन गिरफ्तार ddnewsportal.com

पांवटा के क्यारदा में पशु क्रूरता मामले मे तीन गिरफ्तार ddnewsportal.com

पांवटा के क्यारदा में पशु क्रूरता मामले मे तीन गिरफ्तार 

भैंस के बच्चे को काटने पर उपजा विवाद, गांव में रातभर पुलिस बल रहा तैनात,  हिंदू संगठनों में रोश

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के क्यारदा की एक बस्ती में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां पर भैस के बच्चे को काटे जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर रातभर डटा रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है। मिली

जानकारी के मुताबिक क्यारदा की एक बस्ती में एक पड़ोसी राज्य हरियाणा से संबंध रखने वाला मुस्लिम समुदाय व्यक्ति की उछाल स्थानीय लोगों के साथ भैंस के बच्चे के गौमांस के साथ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले इस मुस्लिम बस्ती में रहने आया है, जो की हरियाणा राज्य से संबंध रखता है। वह यहां से गौमांस की तस्करी गुप्त रूप से करना चाहता है। हालांकि इसमें कुछ और स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हो सकते हैं। जबकि अधिकतर स्थानीय मुस्लिम

समुदाय लोग इस बात से खासे नाराज हैं जो इस घटना से आहत भी है। उधर सूचना मिलते ही रात को ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और आक्रोशित रही। पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। 
वहीं, घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी है। उधर, हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा व इसमें किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।