Paonta Sahib: मंडी परिसर में हो किसानों के लिए पीने के पानी, कैंटीन और आराम करने की सुविधा: भाकियू ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मंडी परिसर में हो किसानों के लिए पीने के पानी, कैंटीन और आराम करने की सुविधा: भाकियू ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मंडी परिसर में हो किसानों के लिए पीने के पानी, कैंटीन और आराम करने की सुविधा: भाकियू

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने एपीएमसी सिरमौर से मांग की है कि अनाज मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करवाई जाएं। यूनियन की मीटिंग एपीएमसी पांवटा, सिविल सप्लाई, भारतीय खाद्य निगम व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मंडी मीटिंग हाल में हुई। इस बैठक मे किसानों ने विभिन्न मुद्दे रखें। 

जिसमें किसान के धान का बचा हुआ वेस्ट उनकी ट्रॉली में बिना पैसे लिए डाला जाए। मंडी परिसर में किसानों के लिए पीने के पानी की, कैंटीन की, आराम करने की सुविधा हो। अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी ने मांग की है कि इस बार धान में बीमारी आने के कारण किसान का बहुत नुकसान हुआ है अत: धान की सफाई आदि की लेबर न ली जाए। साथ ही मंडी में धान सुखाने के लिए ड्रायर लगाने की मांग भी की जिससे धान को मंडी में ही सुखाया जा सके। जिससे नमी की वजह से किसानो को नुकसान न हो।

इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति, सिविल सप्लाई के अधिकारियों व चेयरमैन मंडी समिति ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का हल किया जाएगा। अब ये तो आने वाले समय में दिख जाएगा कि ये आश्वासन कितने सच्चे होंगे।

उधर, यूनियन ने किसानों से भी निवेदन किया है कि वह अपने धान का वेस्ट अपनी ट्रॉली में डलवाए ताकि मंडी परिसर साफ रहे। 3 अक्टूबर 2025 से धान की खरीद मंडी द्वारा शुरू होगी। जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। बैठक की कार्रवाई की जानकारी हरजीत सिंघ दड़ीवाला, मीडिया प्रभारी बीकेयू चढूनी पांवटा साहिब ने दी।