पांवटा के इस स्कूल में हुआ मदर्स डे पर भव्य आयोजन ddnewsportal.com

पांवटा के इस स्कूल में हुआ मदर्स डे पर भव्य आयोजन ddnewsportal.com

पांवटा के इस स्कूल में हुआ मदर्स डे पर भव्य आयोजन 

मुख्य अध्यापिका बोली; मां का कर्ज कभी नही चुकाया जा सकता, बच्चों के अभिभावक भी रहे मौजूद।

पांवटा साहिब के सेंट मैरी जिंगल बेल स्कूल मे मदर्स डे पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों की माताओं ने भी भाग लिया। इस दौरान नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी माताओं को प्रसन्न करने के लिए मां विषय पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। जिसको देख सभी मदर्स की आँखें

खुशी से नम हो गई और वो भाव विभोर हो उठी। बच्चों के साथ माताओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम में भाग ले कर अपना मनोरंजन किया। इसके अलावा माताओं ने भी पहाड़ी गाने पर डांस किया और विभिन्न खेलों मे भाग लिया। इस मोके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त

किया जिन्होंने अपनी मेहनत से इस दिन को अति सुन्दर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। 
प्रधान अध्यापिका प्रीति नेगल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करोना काल के चलते हुए जो माताओं ने घर पर बच्चों की शिक्षा मे अहम योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने मां शब्द का महत्व भी बच्चों को बताया और कहा कि मां भगवान स्वरूप होती है। और मां का कर्ज

कभी नही चुकाया जा सकता। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को मिठाईयाँ भी बांटी गई। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट दीपिका, हेड इंचार्ज कल्पना ठाकुर, निकिता, स्वाति, मिंकी, प्राईमरी विंग समन्वयक नरगिस, मिडल विंग किरन सैठी, शबाना और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।