शिलाई: शिलाई काॅलेज में तीरंदाजी प्रतियोगिता, विशाल और नेहा ने मारी बाजी ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई काॅलेज में तीरंदाजी प्रतियोगिता, विशाल और नेहा ने मारी बाजी  ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई काॅलेज में तीरंदाजी प्रतियोगिता, विशाल और नेहा ने मारी बाजी

सटीकता, एकाग्रता  और मानसिक दृढ़ता के परीक्षण के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी रंजना चौहान तथा यशपाल शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली इस निशानेबाजी प्रतियोगिता में नियमानुसार प्रत्येक प्रतिभागी को लक्ष्य पर शूट करने के लिए पांच अवसर प्रदान किए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने धनुष पर बाण चढ़ाकर और लक्ष्य पर निशाने साधते हुए अपने जौहर दिखाए। एक ओर जहां लड़कों की श्रेणी में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विशाल भारद्वाज ने शानदार निशाना लगाते हुए 8 अंक को भेदकर प्रथम स्थान हासिल किया और रघुवीर द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं दूसरी ओर लड़कियों की श्रेणी में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा चौहान ने 7 अंक को अपने तीर का निशाना बनाकर प्रथम स्थान पर कब्जा किया और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योतिका दूसरे स्थान पर रही। शिक्षकों में प्रो• अनुज शर्मा, प्रो• विद्या वर्मा, प्रो• रविंद्र शर्मा, प्रो• रीना शर्मा, प्रो• रंजना चौहान, प्रो• अनिल कुमार, प्रो• संसार चंद, प्रो• रामलाल ठाकुर और प्रो• यशपाल शर्मा आदि ने न केवल प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया, बल्कि प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उत्कृष्ट प्रयासों के भी प्रशंसा की।