सिरमौर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत ddnewsportal.com

सिरमौर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत ddnewsportal.com

सिरमौर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

पिकअप गिरी गहरी खाई में, तीन हुए घायल।

हिमाचल में फिर सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं। रविवार को चंबा और मंडी मे दो अलग अलग सड़क हादसों मे जहां पांच लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहीं अब सिरमौर जिला मे सड़क हादसा पेश आया है। सिरमौर जिला में एक पिकअप हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हुए है। हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कनूथ गांव के समीप पिकअप नंबर एचपी 71-3537 एक तीखे मोड़ पर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप सराहां से सामान लेकर बागथन रोड पर जा रही थी।

इसी बीच सामान गाड़ी से खाली करने के बाद जब पिकअप वापस आ रही थी, तो कनूथ गांव के पास एक तीखे मोड़ पर यह पिकअप सड़क से बाहर चली गई, जहां से गहरी खाई में करीब 300 फुट जा गिरी। ग्रामीणों को पिकअप के गिरने की जैसे ही आवाज सुनी, वैसे ही बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर सहित अन्य लोग मौका स्थल पर पहुंचे। यहां से मृतक व घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया। बागथन पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि एक नेपाली मूल का व्यक्ति मौका स्थल पर ही मृत हो गया था। जबकि बाकी तीन घायलों को 108 के माध्यम से सराहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल हादसा कैसा हुआ, इसको लेकर जांच चल रही है। पच्छाद थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 घायल हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।