पांवटा साहिब- तपती धूप में क्यों करेंगे नंगे पांव यात्रा ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- तपती धूप में क्यों करेंगे नंगे पांव यात्रा ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- तपती धूप में क्यों करेंगे नंगे पांव यात्रा 

बाहती विकास युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी इसलिए उठा रहे कदम, पढें पूरी खबर...

बार बार पांवटा साहिब से किलौड के लिए सरकारी बस की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन सुध नही ले रहा इसलिए निर्णय लिया है कि अब तपती धूप में विरोध स्वरूप पैदल यात्रा करेंगें। यह जानकारी बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अल्टीमेटम के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है इसलिए अब पैदल यात्रा होगी। सुनील चौधरी ने बताया कि पांवटा किलौड़ बस नहीं चलाने से सैकड़ों बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलेज आईटीआई में आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चे हर

महीने हजारों रुपए किराए के खर्च ने को मजबूर है इसके अलावा दिव्यांग लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पांवटा से किलौड़ के लिए प्रतिदिन कॉलेज में 300 से अधिक बच्चे आते हैं। इसके अलावा आईटीआई में भी काफी बच्चे आते हैं। इन सभी के सरकारी बस पास बने हुए थे जिसके कारण इन्हें हर महीने 560 तक खर्च कर आने-जाने की सुविधा मिल जाती थी। लेकिन सरकारी बस सुविधा न होने के चलते इस वक्त यह खर्चा हर महीने अढाई हजार के करीब पड़ रहा है। वहीं अगर एक परिवार में दो बच्चे

पढ़ाई के लिए आ रहे हैं तो उन्हें 5000 तक खर्च करना पड़ रहा है। यह पूरी तरह से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ लादने जैसा है। उन्होंने कहा कि दो बार हम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवा चुके हैं लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हुआ और ना ही हमारी गुहार को सुना गया है। यह जनता की मांग है और जनता का मुद्दा प्रशासन के सामने रखा गया है। फिलहाल तय किया है कि विरोध स्वरूप युवा बाहती मंच सोमवार को किलौड़ से लेकर पांवटा साहिब नंगे पैर तपती धूप में पैदल यात्रा निकालेगी।